Pauri News…Career Counseling | इस देश को रखना मेरे बच्चों संभालके| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी

बच्चे देश का भविष्य होते हैं। इनको संवारना हम सबकी जिम्मेदारी होती है। अभिभावक, शिक्षक व समाज के जागरूक नागरिकों की इसमें अहम भूमिका हो जाती है। छात्र-छात्रायें अध्ययनरत हैं तो उन्हें करियर बनाने की भी चिंता रहती हैं। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों का सही मार्गदर्शन किया जाये। कहने का मतलब यह है कि छात्रों को Pauri News…Career Counseling करियर काउंसलिग दी जाये। ऐसा ही कुछ राजकीय इंटर कालेज पुरियाडांग में हुआ। इसी क्षेत्र के दो जिम्मेदार अधिकारियों ने करियर काउंसलिंग बच्चों को बेहद खास टिप्स भी दिये। खबर पर आगे बढ़ने से पहले इन अधिकारियों के नाम बता देते हैं। यह हैं उत्तराखंड पुलिस में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह व उपाधीक्षक सुरेंद्र बलूनी मूल रूप से मनियारस्यूँ क्षेत्र के निवासी हैं। What is Career Counseling?

ग्रामीण पत्रकार व गौं-गुठ्यार के मुद्दों को प्रमुखता से सरकार व प्रशासन के सामने रखने वाले जगमोहन डांगी की पहल पर सराहनीय कार्य हुआ है। Pauri News…Career Counseling इसके लिये जगमोहन डांगी के साथ ही उक्त दोनों अधिकारियों खूब प्रशंसा हो रही है। अच्छी बात यह है कि यह तो एक पहल थी। उम्मीद की जा सकती है कि अब ऐसे सराहनीय कार्य आगे भी होते रहेंगे। What is Career Counseling?

प्राप्त जानकारी के अनुसार,विकास खंड कल्जीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज पुरियाडांग के छात्र छात्राओं के बीच पंहुचे पुलिस अधिकारियों ने करिअर कॉउंसलिंग के बाबत छात्र छात्राओं को अनेक विषयों की जानकारी दी। गौरतलब है कि उत्तराखंड पुलिस में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह व उपाधीक्षक सुरेंद्र बलूनी मूल रूप से मनियारस्यूँ क्षेत्र के निवासी हैं, जो शनिवार को चुनाव ड्यूटी पूरी कर अपने पैतृक गांव जा रहे थे|

इस बीच पराविधिक स्वयं सेवक जगमोहन डांगी के आग्रह पर उत्तराखंड पुलिस महकमा में उच्च पदों कार्यरत पुलिस अधिकारीगण चुनाव ड्यूटी से वापस लौटते वक्त अपने मूल गांव जाते वक्त क्षेत्र के परिचित लोगों से की मुलाकात की और उनका हालचाल जाना साथ जगमोहन डांगी एवं अंग्रेजी प्रवक्ता बीएस राणा के आग्रह पर कुछ देर राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग के छात्र छात्राओं से भी मुलाकात की उन्होंने छात्र छात्राओं को करियर काउंसलिंग की टिप्स भी दिए साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं हौसला बढ़ाते हुए उन्हे बताया की वह भी सरकारी विद्यालयों में पढ़े है। एएसपी (एसटीएफ) चंद्र मोहन सिंह ने बताया की वह प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय बूँगा

उसके बाद राइका कांसखेत और राइका बिलखेत में पढ़े वही सीओ पीएसी एस पी बलूनी ने बताया वही भी प्राथमिक शिक्षा पांचाली मध्यमिक शिक्षा राइका पुरिया डांग साकिन खेत और नांहसैण से पढ़े है। उन्होंने छात्र छात्राओं अभी से अपना लक्ष्य तय करना होगा हमारे जमाने में यूपीएससीसी की तैयारी के लिए प्रतियोगिता दर्पण आदि पुस्तकों का सहयोग लेना पड़ता था आज तो इंटरनेट पर सारी जानकारी मिल जाएगी बशर्त इंटरनेट का सदुपयोग हो बहुत पराविधिक स्वयंसेवक जगमोहन डांगी के अनुरोध पर क्षेत्र के ही अपर पुलिस अधीक्षक ( एसटीएफ) श्री चंद्रमोहन सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) द्वारा छात्राओं अपने अपने जीवन में मुकाम हासिल करने के लिए किस प्रकार संघर्ष करना पढ़ा छात्रों के साथ अनुभव साझा किया छात्राओं साइबर क्राइम नशली पदार्थों के दुष्प्रभाव और उससे होने हानि की जानकारी भी दी

उन्होंने छात्राओं को कैरियर कौंशलिंग की जानकारी भी दी वही परा विधिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं नशा उन्मूलन पर जानकारी दी पुलिस के उच्च अधिकारियों से छात्र छात्राओं ने कैरियर प्रोफ़ाइल संबधित जानकारी भी हासिल की स्कूल के उत्कृष्ट छात्र को कभी कैरियर प्रोफ़ाइल की जानकारी चाहिए हो तो अपना मोबाईल नंबर उपलब्ध करवाया इस अवसर पर चिंतक एक पलायन के सचिव वरिष्ठ पत्रकार अजय रावत,समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत,जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू, नवीन भट्ट,तनुज रावत आदि की मौजूदगी रही विधिक साक्षरता एवं जन जागरूकता शिविर का संचालन अंग्रजी प्रवक्ता बीएस राणा ने किया।

इस बीच पी एल वी जगमोहन डांगी के आग्रह पर उत्तराखंड पुलिस महकमा में उच्च पदों कार्यरत पुलिस अधिकारीगण चुनाव ड्यूटी से वापस लौटते वक्त अपने मूल गांव जाते वक्त क्षेत्र के परिचित लोगों से की मुलाकात की जाना हालचाल साथ ही कुछ जगमोहन डांगी के आग्रह पर कुछ देर राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग के छात्र छात्राओं से भी मुलाकात की उन्होंने छात्र छात्राओं को करियर काउंसलिंग की टिप्स भी दिए|

Pauri News…Career Counseling साथ ही पराविधिक स्वयंसेवक जगमोहन डांगी के अनुरोध पर क्षेत्र के ही अपर पुलिस अधीक्षक ( एसटीएफ) श्री चंद्रमोहन सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) द्वारा छात्राओं को अपने जीवन में किया संघर्ष जो आज इस मुकाम पर किस प्रकार पहुंचे छात्राओं साइबर क्राइम नशे के दुष्प्रभाव और उससे होने वाली जानकारी दी उन्होंने छात्राओं को करियर काउंसलिंग की जानकारी भी दी। पी एल वी जगमोहन डांगी ने मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम एवं नशा उन्मूलन पर जानकारी दी |

ad12

पुलिस के उच्च अधिकारियों से छात्र छात्राओं ने भी सवाल किए स्कूल के उत्कृष्ट छात्र को कभी कैरियर प्रोफाइल की जानकारी चाहिए हो तो अपना मोबाईल नंबर उपलब्ध करवाया विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का संचालन अग्रेजी प्रवक्ता बालम सिंह राणा ने किया फोटो एवं विधिक जानकारी के तहत अतरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ) श्री चंद्रमोहन सिंह,पुलिस अधीक्षक सीओ (पीएसी) हरिद्वार, पलायन आयोग के सदस्य श्री दिनेश रावत,चिंतक एक पलायन के सचिव वरिष्ठ पत्रकार अजय रावत,समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत,जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू, नवीन भट्ट,राइका पुरियाडांग अंग्रेजी प्रवक्ता बालम सिंह राणा एवं राइका पुरियाडांग विद्यालय के छात्र छात्राएं के साथ मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *