Non-Political| ” मां के दरबार ” में नेता नगरी का झुका सिर| सकल मनोरथ सिद्ध होने की कामना| जगमोहन डंगी की Report
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी की नयारनदी स्थित आदि शक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा में नवरात्रि पर्व के पहले दिन श्रद्धालुओं ने मांगी मनौतियां
मंदिर परिसर में मां देवी पुराण का शुभारंभ राणा प्रमुख दंपती ने किया दस दिवसीय विशाल भंडारे का भी हुआ शुभारंभ
विकास खंड क्लजीखाल के अंतर्गत बिलखेत स्थित आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुड़ा मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा भाजपा तथा कांग्रेस नेताओं ने भी मां के दरबार में हाजिरी लगाई। श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में पूजा अर्चना कर इस दौरान मनौतियां मांगी गई। मंदिर जहां मां के जयकारों से गूंजायमान रहा। मां भुवनेश्वरी विकास मिशन की ओर से आयोजित दस दिवसीय विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
मंदिर परिसर में युवा कथा वाचक विर्जेश जोशी द्वारा श्रीमद् देवी भागवत का कथा द्वारा वाचन किया गया। बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने जहां डोली यात्रा में प्रतिभाग किया तो वहीं बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने देवी भागवत को सुना।
इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा एवं कांग्रेसी नेता भी मंदिर में माता के दर्शनों को पहुंचे जिसमें भाजपा से पूर्व विधायक रहे मुकेश कोली, कलजीखाल ब्लॉक प्रमुख बिना राणा, द्वारिखाल ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा, वहीं कांग्रेसी नेता जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, विनोद धनोशी, गौरव सागर, सुरेंद्र सिंह नेगी,रघुनाथ सिंह रावत, आदि शक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर विकास मिशन,अध्यक्ष श्री मदन सिंह रावत , सचिव सोम नैथानी,सह सचिव रजिंदर सिंह रावत पुजारी नागेंद्र शैलवाल की मौजूदगी रही