Pauri Lok Sabha Seat @ यहां गुस्से में ग्रामीण| सड़क नहीं, पुल नहीं वोट भी नहीं| जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल, पौड़ी गढ़वाल


चुनावी रंग अब पूरी तरह से रंग में है। नेता नगरी के चुनावी वादों के बीच जनता का गुस्सा भी फूटने लगा है।
विकास कार्य नहीं होने से नाराज ने जनता ने अब सड़क नहीं तो वोट नहीं, तक करने का ऐलान कर दिया है। ऐसी खबर पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर क्षेत्र से आ रही है। मीडिया व सोशल मीडिया में इस प्रकार की खबरों ने नेतानगरी की दिक्कतें बढ़ा दी है।


यमकेश्वर अपने आप में विधानसभा भी है। यहां से भाजपा से रेणू बिष्ट विधायक हैं। याद करने वाली बात है कि इसी क्षेत्र का लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी बोर गाँव का उपगांव दालिमसैण गोद लिया है। यहां जब बलूनी साहब पधारे तो वहा उनका स्वागत तो हुआ लेकिन रोड न पहुंचने के कारण विधायक के साथ साथ उनका विरोध नारों द्वारा किया गया। सड़क नहीं तो वोट नहीं। पुल नहीं तो वोट नहीं।

ad12


बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में ग्रामीण विधायक की कार्यशैली से नाराज हैं। ऐसे में यह बात भाजपा के खतरे की घंटे की बजा रही है। अब यह भी देखना है कि कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ग्रामीण की इस नाराजगी को कैसे और कहां तक कैश करते हैं। यह भी देखना होगा कि भाजपा ग्र्रामीणों की इस नाराजगी को कैसे शांत करती है। चुनावी मौसम है और राजनीति पूरी रंगत में है होता है क्या है यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *