Election 2024| हरिद्वार में जेपी नड्डा| लालढांग की नारी शक्ति ने भी दिखायी ताकत| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग


सियासी मौसम में सियासत रंगत व लय में है। नेतानगरी पूरी तरह से हरकत में है। इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव प्रचार गरमाने उत्तराखंड पहुंचे। पिथौरागढ़ और विकासनगर में जनसभा के बाद वह हरिद्वार में रोड शो करने पहुंचे। यहां उन्होंने विकास के नाम पर वोट देने की अपील की।

लालढांग क्षेत्र से भी नारी शक्ति बड़ी संख्या में रोड में शामिल हुयीं

ad12


इस मौके पर महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू नेगी गीता जोशी अनीता तड़ियाल राजेश्वरी देवी आदि कई महिलाओं ने जनसेलाब के साथ भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *