Haridwar News…यहां चुनावी मौसम में देशी व अंग्रेजी शराब बरामद| FIR |अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


इस खबर को लेकर आप यह भी कह सकते हैं कि सियासी मौसम यानि चुनावी मौसम में सुरा का खेल भी चलने लगा है। यह कोई आम बात नहीं भी नहीं है। ऐसा होता आ रहा है। आप चाहें तो इस कुछ और नजरिये से भी समझ सकते हें। पक्की खबर यह है कि लालढांग क्षेत्र के रवासन नदी के नीचे से अवेध शराब का जखीरा बरामद हुआ है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

चुनावी मौसम में खाकी एकदम अलर्ट मोड में है। पुलिस कप्तान ने सख्त निर्देश दिये हैं। तो एसएसपी भी हरकत में हैं और थाने, चैाकी भी एक्शन में।

मीडिरूा को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। चुनावी माहौल में हरिद्वार पुलिस लगातार अपनी विजिबिलिटी बढ़ाए हुए है जिसके दिन प्रतिदिन सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं।

इसी क्रम में श्यामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान अल्टो कार से शराब तस्करी करते हुए अभियुक्त रामकुमार को थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत रवासन पुल के नीचे से 45 पेटी देसी शराब व 05 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा गया।

नाम पता अभियुक्त
रामकुमार पुत्र संतराम निवासी पंडितवाडी कोतवाली लक्सर हरिद्वार

बरामदगी
1- 45 पेटी देसी शराब
2- 05 पेटी अंग्रेजी शराब

ad12

पुलिस टीम
SO श्यामपुर नितेश शर्मा
SI मनोज रावत
का0 कृष्ण कुमार
का0 चालक मोहन सिंह रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *