Career Counseling @ 12 वीं पास के बाद ऐसे बनायें Career इन विशेषज्ञों ने बताया Formula| नवीन जुनेजा |मनीषा सूरी की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
राजकीय इण्टर कालेज भेल में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। जिसमें हरिद्वार के जिले से दो कैरियर विशेषज्ञों नवीन सिंधवाल, निदेशक प्भ्ड और शुभम प्रधान संस्थापक टारगेट क्लासेज हरिद्वार को छात्रों को कैरियर से सम्बन्धित जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया गया। इसके साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य के साथ अन्य अध्यापकों ने भी कैरियर काउंसलिंग पर अपने विचार रखें।
What is Career Counseling?
Your career development is a lifelong process that, whether you know it or not, actually started when you were born! There are a number of factors that influence your career development, including your interests, abilities, values, personality, background, and circumstances. Career Counseling is a process that will help you to know and understand yourself and the world of work in order to make career, educational, and life decisions.
Career development is more than just deciding on a major and what job you want to get when you graduate. It really is a lifelong process, meaning that throughout your life you will change, situations will change, and you will continually have to make career and life decisions. The goal of Career Counseling is to not only help you make the decisions you need to make now, but to give you the knowledge and skills you need to make future career and life decision
कैरियर काउंसलिंग आरंभ करने से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य समस्त शिक्षक गण तथा अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम को आरंभ किया कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य आनंद प्रकाश शर्मा ने केरियर काउंसलिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी उन्होंने बताया कि हमारा शिक्षा विभाग प्रत्येक विद्यालय में कैरियर काउंसलिंग को आयोजित कर रहा है। आयोजित कार्यक्रम में प्रदीप नेगी ने छात्रों को विभिन्न प्रकार के रोजगार तथा कोर्सों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि कक्षा 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी कई प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं जैसे एनडीए, एसएससी, क्लासिकल बैंक तथा उत्तराखंड सरकार द्वारा समूह ग आदि की भर्तियों की जानकारी दी।
नवीन सिंघवाल निदेशक प्भ्ड हरिद्वार ने छात्रों को बड़े रोचक तरीके से होटल मैनेजमेंट आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा वर्तमान समय में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना एक बेहतर विकल्प है, उन्होंने बताया कि आज भारत में होटल व्यवसाय बहुत उन्नति कर रहा है। होटल व्यवसाय ने लाखों छात्रों को रोजगार दिया है। उन्होंने होटल मैनेजमेंट से संबंधित बारीक से बारीक जानकारियां छात्रों को दी तथा होटल मैनेजमेंट में संचालित कई प्रकार के कोर्स शुल्क तथा जॉब प्लेसमेंट आदि की जानकारी दी।
कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के अंत में शुभम प्रधान (संस्थापक टारगेट क्लासेस) द्वारा छात्रों को विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं परीक्षा की तैयारी कैसे करें की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के बाद हरिद्वार जिले के बहुत सारे छात्र-छात्राएं उनकी यहां विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताएं परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं। वह लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समूह ग, बैंक, सेना भर्ती, लिखित परीक्षा आदि की तैयारी करवाते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से कई सारे विद्यार्थी उनकी यहां से कोचिंग प्राप्त करके कई सारी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं और रोजगार प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि बीए या बीएससी करने के साथ-साथ प्रतियोगिता पढ़ाई की तैयारी आरंभ कर देनी चाहिए उन्होंने कहा कि 2 से 3 वर्ष लगातार अगर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी की जाए तो सफलता अवश्य मिलती है।
कैरियर काउंसलिंग का संचालन रावत ने किया उन्होंने छात्रों को मनपसंद कैरियर चुनने तथा जानकारी हासिल करने आदि की जानकारी दी। इसके साथ विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी कैरियर काउंसलिंग पर अपने विचार साझा किये और वर्तमान समय में संचालित विभिन्न कोर्स तथा अनेक प्रकार के रोजगारों आदि की जानकारी दी।
छात्र-छात्राओं ने कैरियर काउंसलिंग तथा कोचिंग से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न कैरियर विशेषज्ञों से पुछे। छात्र-छात्राओं की प्रतिक्रिया से पता चला की उनको की कार्यशाला से बहुत लाभ हुआ। छात्रों के अनुसार कैरियर काउंसलिंग एक वर्ष में दो बार होनी चाहिए जिससे उनको लगातार नये-नये रोजगार तथा कोर्स आदि की जानकरी मिलती रहें। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक तथा कर्चचारी मौजूद थे।