अस्त्र- शस्त्र जमा करवा दीजिये| कुछ दिनों की ही तो बात है| खाकी ने की अपील| विकास श्रीवास्तव की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-विकास श्रीवास्तव
लोकसभा चुनाव की तैयारियों जोर पकड़ने लगी है। चुनाव व मतदान के चरणों व वोटिंग व मतगणना की तिथियां भी घोषित हो चुकी है। राजनीतिक दलों ने भी मैदान मारने को कमर कस ली है। कई सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं तो कई सीटों पर होने ही वाले हैं। किसके गले में जीत का हार होगा तो कौन चुनाव हारेगा। यह तो जनता की अदालत ही तय करेगी लेकिन तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन मशीनरी ने भी तैयारियों को तेज कर दिया है।
इसी क्रम में खाकी ने भी तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। इसके तहत खाकी ने सभी शस्त्र धारकों ने शस्त्र जमा करने की अपील की है। मीडिया को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को आचार संहिता के अनुपालन में अपने शस्त्र तुरंत थाना अथवा गन हाउस में जमा कराने के संबंध में टैम्पो में लाउडस्पीकर के माध्यम से थाना ज्वालापुर के रेल चैकी व बाजार चैकी क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करते हुए निर्देशित किया गया है