Haridwar News…इन बातों का रखोगे ख्याल तो स्वस्थ रहोगे. मस्त रहोगे| चिकित्सकों ने साझा की उपयोगी जानकारी| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

जिला चिकित्सालय हरिद्वार में भारत सरकार द्वारा गैर संचारी रोग के बारे में गोष्ठी कर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जागरूक कर उससे बचने और इसे रोकने हेतु उपाय बता कर जागरूक किया गोष्ठी की अध्यक्षता डा आर बी सिंह कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक ने की तथा संचालन दिनेश लखेडा ने किया।


डा विकास दीप एवं डा सुब्रत अरोड़ा, डा वशिष्ठ डा रामप्रकाश डा हितेन जंगपांगी डा एस के सोनी ने कहा कि गैर संचारी रोग में रोगी अनभिज्ञता के कारण यह रोग ज्यादा जल्दी फैलता जा रहा है इसे रोकने के प्रयास जल्द से जल्द करने होंगे जिसके भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम को सफल बनाकर उसको कम करने का प्रयास करना होगा।


भारत सरकार की और डा ललिता सिसौदिया राज्य परामर्श दाता ने गैर संचारी रोग डाइबीटिज, हाइब्लडप्रेशर, केंसर से बढ़ते रोगियों की संख्या से भारत सरकार चिंतित हैं जिसके लिए उनके द्वारा उत्तराखंड के सभी जिलों, में 30 वर्ष से ऊपर वाले सभी रोगियों को चाहे वो सर्जरी, हड्डी, आँख, नाक कान, अन्य किसी भी बीमारी से ग्रस्त हो उनका ब्लड प्रेशर, शुगर अवश्य चेक कर के उनको उपचार दिया जाना चाहिए ओर प्रतेयक माह उसका फॉलोअप भी होना चाहिए इसी तरह से इन बीमारियों को भारत सरकार का लक्ष्य 25 प्रतिशत तक कम करना प्रथम लक्ष्य रखा गया है, डा ललिता सिसौदिया ने बताया कि ज्यादातर आने वाले रोगियों को पता ही नही चलता है कि वो ब्लड प्रेशर एवं शुगर से पीड़ित जब तक पता चलता है तब तक देर हो चुकी होती है

इसलिये इन बीमारियों से मृत्यु होने वालों की प्रतिशत ज्यादा है इसके लिए सरकार द्वारा NCD कार्यक्रम के तहत आने वाले रोगियों जो30वर्ष से ऊपर हो उनकी ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच अवश्य की जाए चाहे वो किसी भी बीमारी से पीड़ित हो। आज भारत में हाइब्लडप्रेशर से 25 प्रतिशत लोग ग्रसित हैं डाइबीटिज से 35 प्रतिशत ग्रसित है उत्तराखंड में 30 प्रतिशत हाइब्लडप्रेशर से एवं11 प्रतिशत डाइबीटिज से ग्रसित है भविष्य में जल्द ही इस संबंध में कुछ न किया गया तो इनका प्रतिशत बढ़ता ही जाएगा।


कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक डा आर बी सिंह ने कहा कि आजकल ज्यादा स्ट्रेस, वातावरण, लाइफ स्टाइल,फ़ास्ट फ़ूड से 30 वर्ष तक के नोजवानों को ह्रदय रोग से पीड़ित होकर मृत्यु की ओर जा रहे हैं और डाइबीटिज के रोगी बढ़ते जा रहे हैं हम रजिस्ट्रेशन रूम के बराबर में ही एक रूम की व्यवस्था कर उसमे आने वाले30वर्ष से ज्यादा वाले हर रोगी का ब्लड प्रेशर, और शुगर का चेकअप करने के बाद ही आगे ओ पी डी में भेजा जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा रोगियों को जागरूक किया जाए और उनको समय से इलाज मिल सके।

ad12


गोष्ठी में डा आर बी सिंह,डा ललिता सिसोदिया,डा वशिष्ठ, डा राम प्रकाश, डा एस के सोनी, डा हितेन जंगपांगी, डा सुब्रत अरोड़ा,डा विकासदीप,डा शिवम पाठक, डा संजय त्यागी, डा रविन्द्र चौहान, राजेश कुमार जिला कोडिनेटर, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी उषा, हिमानी, अनिता जैन,आशा शुक्ला, संतोष,मिथलेश ,नेहा, कीर्ति, दया राम, निशा भट्ट, दीपाली, माधुरी, सुनीता,सुखपाल सैनी, अजित रतूड़ी, फूलमती, धीरेंद्र सिंह आदर्शमनी,मंजू शर्मा, राजेश पन्त, सुरेश, राजन बडोनी लालखान, प्रदीप मौर्य, ओम शिव भेदी, सुरेश पाल, सन्नी, दिनेश लखेडा के साथ साथ बी ए एम एस के इन्टर्नस, आशा कार्यकर्ता इत्यादि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *