वसंत पंचमी….सरस्वती पूजनोत्सव एवं महायज्ञ अनुष्ठान समारोह|Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार
वसंतोत्सव यानि वसंत पंचमी द्वार खड़ा है। 14 फरवरी को मां सरस्वती का पूजन होगा। इसके लिये मन आतुर है।
धर्मनगरी हरिद्वार में पूर्वांचल उत्थान संस्था की ओर से इस बार भी मां सरस्वती पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस पुनीत मौके पर मां सरस्वती पूजन के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया है।
*कार्यक्रम विवरण:-
दिनांक : 14/02/2024
दिन : बुधवार को
- मां सरस्वती मुर्ति स्थापना एवं विशेष पूजन :-* प्रात : 10:30 बजे से
विद्यारंभ संस्कार:12:00 बजे से
आरती : 12:30 बजे से प्रारंभ
द्वितीय सत्र
सांस्कृतिक संध्या4 : 00 बजे से
भोजन प्रसाद: रात्रि 8: 30 बजे से
दिनांक 15 फरवरी 2024
दिन: गुरुवार को
हवन अनुष्ठान एवं मुर्ति विसर्जन प्रातः 11: बजे से स्थान : श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर** सिंहद्वारज्वालापुर हरिद्वार *उत्तराखंड