Laldhang News.. ” नारी सम्मेलन ” को लेकर ” नारी शक्ति ” ने कसी कमर| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


12 फरवरी-2024 को धर्मनगरी हरिद्वार में नारी सम्मेलन होना है। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। इस नारी सम्मेलन को तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी क्रम में लालढांग ग्राम पंचायत में भी अहम बैठक हुयी है। बैठक में नारी सम्मेलन को सफल बनाने पर मंथन किया गया।


लालढांग ग्राम पंचायत में भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री अनीता तडियाल ने कहा कि नारी सम्मेलन में लालढांग क्षेत्र से अधिक से अधिक महिलायें प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन को लेकर सभी अपने अपने स्तर पर तैयारियां करें।
उपाध्यक्ष गीता ने कहा कि नारी शक्ति है। नारी सम्मेलन 12 पफरवरी-2024 को हरिद्वार में होगा। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे।

ad12


मुख्य अतिथि ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप सैनी ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर लालढांग ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि गगन करनवाल समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *