Jay Jay Shri Ram..कार्तिक कुमार ने भी बांटा प्रसाद| निकली भव्य शोभा यात्रा|Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-हरिद्वार


अयोध्या में रामल्ला के प्राण प्रतिष्ठा में हरिद्वार में भी रामभक्तों का उल्लास आसमान छू रहा है। हरिद्वार में भी भारी उत्साह व उल्लास है। तमाम जगहों पर शोभा यात्रायें निकाली गयी। जगह-जगह प्रसाद वितरित भी किया गया। जय-जय श्रीराम के जयघोषों से धर्मनगरी हरिद्वार गंुजायमान रही। परम रामभक्त व सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक कुमार चेयरमैन ने इस पुनीत मौके पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।


प्रसाद वितरण से पहले दिव्य व भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसका रामभक्तों ने पुष्प बिखेरकर स्वागत किया। इस मौके पर कार्तिक कुमार ने कहा कि भगवान सियाराम के साम्राज्य में सभी धर्म के लोग एक समान थे कोई भी धर्म का व्यक्ति वंचित नहीं था इसीलिए राजा दशरथ के पुत्र श्री राम को भगवान कहा गया राम में भगवान के संपन्न गुण थे साक्षात महादेव का अवतार माने जाते हैं


सचिन विश्नोई ने कहा आज के लोग कई भागों में बटे जा रहा है जो बड़ा ही दुखद है भगवान श्री राम एक मर्यादा पुरुषोत्तम राम थे जिन्होंने अपनी मां के कहने पर 14 साल बनवास काटे श्री राम की जीवन गाथा से मां भाई बहन पिता के रिश्ते को कैसे निभाना चाहिए यह सब मनुष्य को प्रेरित करता है

ad12


आज भव्य सुंदर दीपावली की तरह पूरे भारत में दीप जलाए जा रहे हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी जा रही है जो आगे भी आने वाले समय में भारतवर्ष का ऐतिहासिक दिन होगा इस दौरान मौजूद रहे भूषण धवन, सुबोध जयसवाल, सुनील वर्मा, सचिन विश्नोई, नंदन पांडे, वासुदेव त्यागी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *