Dr.Raje Singh Negi…जानिये इस चिकित्सक ने क्यों दी मोबाइल का कम प्रयोग करने की सलाह| Click कर पढ़िये News Netra

Share this news

CITYLIVE TODAY .Media House

नेगी आई केयर सेंटर के द्वारा माँ आनंदमई मेमोरियल स्कूल रायवाला में एक दिवसीय निशुल्क स्कूल स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या सुतोपा बॉस ने किया। इस मौके पर नेगी आई केयर सेंटर के संचालक डॉ राजे नेगी ने अपने सहयोगी मनोज नेगी, स्मिता कंडवाल के साथ मिलकर करीब 262 स्कूली बच्चो की आंखों का निशुल्क परीक्षण किया। इस मौके पर ड़ॉ नेगी ने सभी बच्चो को जागरूक करते हुवे मोबाइल फोन, टीवी एवं वीडियोगेम का कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी।

ad12

सेहत के साथ ही आंखों को स्वस्थ एवं निरोगी रखने के लिए खान पान में उचित आहार जैसे हरी पत्तेदार सब्जियां, ताजे फल,जूस,दूध,अंडा,ड्राईफ्रूट का सेवन करने की जानकारी दी गयी।डॉ नेगी ने बताया कि दो दर्जन से अधिक बच्चो की आंखों की नजर कम पाई गई जिनको नजर का चश्मा लगाने की सलाह दी गयी।इस मौके पर शिक्षिका साधना चमोली,आरती,पूजा,किरन, वंदना,विनीता, भावना,अंजली,प्रिया,पुष्पा एवं ममता ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *