Kotdwar News.. ” तनुष्का चंद्रा ” ने फिर किया कमाल| बाल विज्ञान प्रतियोगिता में आयी ” नंबर वन “| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस नंबर

पौड़ी गढ़वाल बाल वैज्ञानिको द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता मे अपने अपने मॉडलों के साथ गुरु रामराय नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज पदमपुर कोटद्वार मे प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चंद्रयान 3 मिशन की टीम के महान वैज्ञानिक दीपक कुमार अग्रवाल एवं खंड शिक्षा अधिकारी अयाजुद्दीन के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सरस्वती बंदना व स्वागत गीत के साथ प्रतियोगिता आरंभ हुई।


वैज्ञानिक दीपक कुमार अग्रवाल ने बाल वैज्ञानिकों के मॉड्यूलो की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये बाल वैज्ञानिक देश का भविष्य हैं। विषम परिस्थितियों मे भी इनका यह प्रयास काबिले तारीफ है। उनकी वैज्ञानिक सोच को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।


पौड़ी गढ़वाल के सभी 15 ब्लॉक से आए लगभग 400 बाल वैज्ञानिकों ने अपने अपने विषयो पर बनाए गए मॉड्यूलो के साथ प्रतिभाग किया। सभी आकर्षण का केंद्र थे। जजों को इनको जज करने मे भी काफी माथा पच्ची करनी पड़ी। अपने इवेंट इंटीग्रेटिड फार्मिंग मे द्वारीखाल की गोल्डन गर्ल तनुष्का चंद्रा ने फिर अपना परचम लहराते हुए ट्रॉफी जीतकर अपना चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सुनिश्चित करवाया। इससे पहले भी 25 अक्टूबर को चढ़ीगाव पौड़ी मे हुई बाल चौपाल प्रतियोगिता के निबंध इवेंट मे तनुष्कां चंद्रा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।


तनुष्का चंद्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापक नीरज पथिक व दुर्गेश कुकरेती के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। साथ ही प्रधानाध्यापिका पदमा काला एवं राजेन्द्र गौड़ का भी आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा की मैं खुशनसीब हूं जो मुझे ऐसे कुशल शिक्षकों के मार्गदर्शन में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है।

जिलास्तरीय विज्ञान महोत्सव कोटद्वार के श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल कॉलेज में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में विकासखण्ड द्वारीखाल के बाल वैज्ञानिको नें भी प्रतिभाग किया।जिलास्तरीय प्रतियोगिता में निम्न विद्यालय के बच्चों ने स्थान व पुरस्कार प्राप्त किया ।
●विज्ञान प्रदर्शनी- जूनियर वर्ग
विषय- कृषि
1-कु. तनुष्का चन्द्रा कक्षा-8
जिलेमेंस्थान-प्रथम (राज्य हेतु चयन)
मार्गदर्शक शिक्षक-श्री नीरज पथिक

विद्यालय-रा.उ.प्रा.वि. बमोली

●विज्ञान प्रदर्शनी- जूनियर वर्ग
विषय- संगणात्मक चिंतन
2-कु०नव्या कक्षा-8
जिलेमेंस्थान-प्रथम (राज्य हेतु चयन) मार्गदर्शकशिक्षक-श्रीयोगेश कुकरेती

विद्यालय- रा०पू०मा०वि० लंगूरी

●विज्ञान प्रदर्शनी- सीनियर वर्ग
विषय- स्वास्थ्य
3- सौरभ सिंह कक्षा-10
जिलेमेंस्थान-द्वितीय(राज्य हेतु चयन)
मार्गदर्शकशिक्षक-श्रीमहेन्द्रसिंह राणा

विद्यालय-रा.इ.का.किनसुर

●विज्ञान प्रदर्शनी- सीनियर वर्ग
विषय- पर्यावरण के लिएजीवन शैली
4- कु. सोनिया कक्षा-10
जिलेमेंस्थान-द्वितीय(राज्य हेतु चयन)
मार्गदर्शकशिक्षक-श्री सुभाष बलूनी

विद्यालय-रा.उ.मा.वि.पुल्यासु

●विज्ञान प्रदर्शनी- सीनियर वर्ग
विषय- कृषि
5- कु. नैन्सी कक्षा-12
जिलेमेंस्थान-द्वितीय(राज्य हेतु चयन)
मार्गदर्शकशिक्षिकाश्रीमतीआभारावत
विद्यालय-आ.रा.इ.का.कीर्तिखाल
======================●विज्ञान प्रदर्शनी- सीनियर वर्ग
विषय- संचार एवं परिवहन
6- कार्तिकेय कक्षा-12
जिले में स्थान- तृतीय
मार्गदर्शक शिक्षक-श्री मुकेश पटवाल

विद्यालय-आ.रा.इ.का सतपुली

●विज्ञान प्रदर्शनी- सीनियर वर्ग
विषय- संगणात्मक चिंतन
7- सोहम डबराल कक्षा-12
जिलेमेंस्थान-प्रथम(राज्य हेतु चयन)
मार्गदर्शकशिक्षक-श्रीअखिलेश रावत

ad12

विद्यालय-अ.उ.रा.इ.का.देवीखेत

जिलास्तरीय विज्ञान महोत्सव में कुल 10 प्रतियोगिताओं में से विकासखण्ड द्वारीखाल के बच्चों ने 07 प्रतियोगिताओ में स्थान प्राप्त किया।सीनियर वर्ग में 05 में से 05 प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया।इस प्रकार पौड़ी जिले में एक ही विकासखण्ड के सर्वाधिक 06 बच्चें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें।
इस उपलब्धि के लिए समस्त मार्गदर्शक शिक्षको व प्रधानाचार्य महोदयों का धन्यवाद जिन्होने बच्चों को आगे लाने का प्रयास किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *