Congratulations …..Dr Suresh Kumar को मिला अति प्रतिष्ठित यंग साइंटिस्ट अवार्ड -2023|Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

उत्तराखंड हरिद्वार के डॉ. सुरेश कुमार को इस वर्ष के प्रतिष्ठित यंग साइंटिस्ट अवार्ड -2023 के लिए प्रदान किया गया है। इस पुरस्कार के लिए डॉ.सुरेश कुमार का चयन भारत देश के जाने माने साइंटिस्टों, शिक्षाविदों , विषय विशेषज्ञों आदि द्वारा बनाई गई राष्ट्रीय स्तर की स्क्रीनिंग समिति द्वारा किया गया था। डॉ.कुमार को यह यंग साइंटिस्ट अवार्ड -2023 इनके द्वारा रसायन विज्ञान के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे उच्च स्तर के शोध कार्यों , उत्तराखण्ड की उच्च शिक्षा के क्षेत्र के विशेष योगदान मे किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है।


यह प्रतिष्ठित पुरस्कार इनको उत्तराखंड मे हरिद्वार जिले के एक जाने माने डिग्री कॉलेज राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट में आइ.पी.जी.ए. स्टेट ब्रांच उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित हुई एक इंटरनैशनल कांफ्रेंस ऑन एडवांसमेंट इन साइंटिफिक रिसर्च फ्रॉम पास्ट टू प्रेजेंट-2023 (ASRP2P-2023) में 29 अक्टूबर 2023 को प्रदान किया गया । डॉ.कुमार को यह अति प्रतिष्ठित पुरस्कार इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में विदेश , देश , एवम प्रदेश के प्रतिभाग करने वाले जाने माने साइंटिस्टों शिक्षाविदों, विषय विशेषज्ञों की गरीमामय उपस्थिति में , माननीय विधायक श्री आदेश चौहान जी विधायक रानीपुर विधानसभा हरिद्वार ,विश्वप्रसिद्ध शिक्षाविद एवम डीन अकादमिक अफेयर्स ,देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रोफेसर ईश्वर भारद्वाज ,

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के भेषज विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफैसर विपिन कुमार , विश्वप्रसिद्ध पक्षी विशेषज्ञ प्रोफैसर विनय सेठी के हाथों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया । इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस में हरियाणा, हिमाचल, पंजाब, उत्तरप्रदेश,उत्तराखंड एवम अन्य प्रदेशों से आए शोधार्थियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा अपने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए गए इनमे प्रमुख रुप से डॉ. पवन जलवाल रोहतक से, प्रोफैसर छवि सिंगला लखनऊ से के द्वारा पढ़े गए शोधपत्रों को विशेष रूप से सराहा गया एवम पुरुस्कृत किया गया इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस को जाने माने शिक्षाविद एवम न्युस्मैटिक्स पीटीई. लिमिटेड सिंगापुर के हिमांशु कथूरिया ने मुख्य वक्ता के रुप मे ऑनलाइन मोड से संबोधित किया।

डॉ. कुमार वर्तमान में डॉ.पीतांबर दत्त बर्थवाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार उत्तराखंड के रसायन विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत हैं । डॉक्टर सुरेश कुमार इससे पूर्व में भी कई बार रसायन विज्ञान क्षेत्र मे किए गए उत्कृष्ट शोध कार्यों एवम उच्च शिक्षा क्षेत्र मे किए गए विशेष योगदान के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं और अपने उत्तराखण्ड प्रदेश का नाम देश विदेश में रोशन कर चुके हैं। डॉ. कुमार को 2017 में एक्सिलेंस अवार्ड, 2019 में रिसर्च एवम एजुकेशन अवार्ड, 2021 में अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस तथा 2022 में रिसर्चर ऑफ द इयर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है ।

ad12

डॉ. कुमार को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के मिलने पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर जानकी पंवार, वनस्पति विज्ञान के वरिष्ठ प्रोफ़ेसर एम. डी. कुशवाहा, रसायन विज्ञान विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. अभिषेक गोयल, प्रोफ़ेसर आदेश कुमार , डॉ. प्रवीण जोशी , प्रोफ़ेसर आर.एस. चौहान डॉ.डी.एस.चौहान व महाविद्यालय के समस्त प्रोफेसर्स व नॉन टीचिंग स्टाफ ने खुशी प्रकट करते बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं , महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफैसर जानकी पंवार ने डॉ. सुरेश कुमार का विशेष रूप से उत्साहवर्धन किया और भविष्य में उनसे रसायन विज्ञान क्षेत्र में शोध, उत्तराखंड उच्च शिक्षा के क्षेत्र में और ज्यादा तन्मयता से काम करने के लिए विशेष प्रयास करने एवम महाविधालय में उपल्ब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए इन शोध कार्यों को रोजगार से जोडने की तरफ भी ध्यान देने की जरूरत बताई गईं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *