रूला गया दीपक….राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार दीपक नेगी नहीं रहे| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उजागर करने वाले और ग्रामीण की बुलंद आवाज खामोश हो गयी है। पत्रकारिता में अपनी अलग ही पहचान रखने वाले दीपक नेगी नहीं रहे। दीपक का चूं चला जाने पर किसी को यकीन तो नहीं हो रहा है लेकिन यही हकीकत है। जॉली ग्रांट अस्पताल में उपचार के दौरान दीपक ने अंतिम सांस ली।
लालढांग क्षेत्र के राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार दीपक नेगी कुछ समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी के चलते उन्हें जॉली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने बुधवार की देर रात्रि अस्पताल में अंतिम सांस ली। दीपक नेगी, का पार्थिव शरीर उनके निवास लालढांग पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
उनका अंतिम संस्कार आज चंडीघाट के मोक्ष धाम शमशान घाट पर किया गया उनके बड़े पुत्र हिमांशु नेगी 15 वर्ष व हार्दिकनेगी13 वर्ष ने मुखाग्नि दी। दीपक नेगी अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। तमाम पत्रकारों व अन्य राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने दीपक के निधन पर गहरा शोक जताया है।