लालढांग-कोटद्वार मार्ग खोलने की फिर हुयी मांग| अब प्रधान जी ने दिया ज्ञापन| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
पिछले लंबे समय से लालढांग कोटद्वार मार्ग पर आवाजाही बाधित होने से भारी दिक्कतों से दो-चार होना पड़ रहा है। ग्रामीण कई बार इस मार्ग को खोलने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं रहा है। अब रसूलपुर मीठी बेरी के प्रधान जी ने भी यही मांग की है। इस बाबत प्रधान कमलेश द्विवेदी ने वन विभाग को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि लालढांग-कोटद्वार मार्ग पिछले लंबे समय से बाधित चल रहा है। वैसे तो इतिहास यह रहा है कि आये दिन यह मार्ग बाधित होता ही रहता है। जरा भी बारिश क्या होती है कि यह मार्ग बंद हो जाता है। हर साल बरसात में इस मार्ग पर आवाजाही बाधित होना आम बात ही हो चुकी है। लेकिन इस बार तो बरसात भी चली गयी लेकिन यह मार्ग बाधित ही चल रहा है।
ज्ञापन में ग्रामीणों के दर्द को दर्शाया गया है। बताया गया है कि यहां के छात्र पढ़ाई व प्रशिक्ष के लिये कोटद्वार जाते व आते हैं। इसी प्रकार से व्यापारी पर भी कोटद्वार भी निर्भर हैं। ऐसे में इस समय कोटद्वार जाने के लिए वाया नजीबाबाद या नहर पटरी से जाना पड़ रहा है जिससे किराया भी ज्यादा लग रहा है।