Haridwar News…ONGC में SDMIT के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


sdmit एसडीएमआई स्वामी दर्शनानन्द इन्स्टीटयूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नॉलोजी के बीबीए एवं बीसीए के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने ओएनजीसी देहरादून में जाकर शैक्षणिक भ्रमण किया। ओ0एन0जी0सी की तरफ से वहा के हैड ने संस्थान के छात्र-छात्राआंें को ओएनजीसी की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी है।

यह भारत में कच्चे तेल के कुल उत्पादन में 77 प्रतिशत और गैस के उत्पादन में 81 प्रतिशत का योगदान करती है। यह सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे अधिक लाभ अर्जित करने वाली कंपनी है। इसकी स्थापना आयोग के रूप में 14 अगस्त 1956 को हुई।

ad12


संस्थान की निदेक्षक डॉ0 जयलक्ष्मी ने बताया कि संस्थान के छात्र-छात्राओं को समय-समय पर शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जाता रहता है जिससे उनको भविष्य में रोजगार प्राप्त करने में सहायता मिले। कोर्डिनेटर ऋतिका कौशिक, पंकज चौधरी, कीर्ति चुग, हिमांशु सैनी एवं अंजुम सिद्दिकी ने छात्र-छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण के बारे में विस्तार से बताया भ्रमण पर जाने वाले छात्र-छात्राओं में सचिन कुमार, रितिक, संजना, गुरमित, अंश गुप्ता, डेविड, नितिन, हरचरण, साहिल, शुभम, अंशु, करीना , अकांशा पाल, हर्ष वर्मा, रिया, कुणाल, विजय सिंह बोहरा, अवी धीमान, जीवांशी, उर्वशी, मुकुल, सचिन, विद्या, प्रेरणा, रिया चौहान, नीरज प्रजापति, कनिका, महक, दिव्या, शीतल, तंरग राठी, प्राची , अंजली रॉय सहित लगभग 75 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *