अंसारी के घर पहुचीं विधायक अनुपमा| ईद की दी मुबारकबाद| राहुल सिंह की Report
सिटी लाइव टुडे, राहुल सिंह, श्यामपुर
हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने अपनी विधासभा में पहुंचकर मुस्लिम भाईयों को ईल उल फितर की मुबारकबाद दी। इस मौके पर विधायक का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शानू अंसारी निवास पर पहुंचकर मुबारकबाद दी।
इस दौरान ने विधायक अनुपमा रावत ने क्षेत्र के बारे में भी जानकारी हासिल की और सभी समस्याओं के निराकरण का भरोसा भी दिया। इस अवसर पर साून अंसारी, नीरज कश्यन, राहुल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।