खबर लालढांग से…..20 लीटर कच्ची शराब के साथ धरा गया ” नशे का सौदागर “| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
ड्रग्स फ्री उत्तराखंड 2025 अभियान के तहत खाकी का नशे के सौदागरों पर कार्रवाई जारी है। एक बार फिर श्यामपुर पुलिस ने नशे के सौदागर पर कार्रवाई की है। इस बार 20 लीटर कच्ची शराब व इसको बनाने में प्रयोग होने वाले 100 लीटर लाहन बरामद किया है। लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा बबलू पुत्र स्वर्गीय रामशरण निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना श्यामपुर को अवैध कच्ची शराब निकलते हुए अवैध 20 लीटर अवैध कच्ची शराब , भट्टी उपकरण व कच्ची शराब बनाने हेतु रखे लगभग 100 लीटर लाहन की बरामदगी कर गिरफ्तार किया गया । लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना श्यामपुर पर मुकदमा पंजीकृत कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- बबलू पुत्र स्वर्गीय रामशरण निवासी ग्राम नौरंगाबाद थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार
बरामद माल
1- 20 लीटर कच्ची शराब, भट्टी उपकरण
पुलिस टीम
1- si शशि भूषण जोशी
- का. रमेश सिंह
3.का. रविन्द्र भण्डारी - का० मोहन