खबर लालढांग से….47 सवारियों वाली बस में 124 यात्री| वाहन सीज|देखिये वीडियो| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


अपने उत्तराखंड में वाहनों में ओवर लॉडिंग का खेल खूब चल रहा है। इससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। यहां एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें ओवर लॉडिंग के खेल का पर्दाफाश हुआ है। मामले में पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है।


मीडिया को जारी जानकारी में बताया गया है कि थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा रूटीन चेकिंग में बस को चेक किया गया तो उक्त बस 32 शीट व 15 स्लीपर में पास है जिसमें कुल मिलाकर 47 सवारियां बस में परिवहन की जा सकती हैं किंतु उपरोक्त बस में 124 सवारियां मौजूद मिली। उपरोक्त बस को सीज कर थाना श्यामपुर पर दाखिल किया गया है तथा सवारी के लिए अन्य बसों की व्यवस्था कर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया है। उपरोक्त सांवरिया पीलीभीत उत्तर प्रदेश से देहरादून जा रही थी।

सजग थाना श्यामपुर द्वारा पहले भी सीज की गई हैं ओवरलोडेड बसें

ad12

इससे पूर्व भी थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा दिनांक 28-08-2023 को चंडीघाट पर देहरादून से लखीमपुर खीरी जा रही (प्रत्येक टिकट ₹700) बस संख्या यूपी 22 एटी 5860 को चेक किया गया था। बस 32 सीट और 15 स्लीपर, कल 47 सवारियों पर पास थी लेकिन तत्समय इसमें कुल 185 सवारियां होने पर बस को थाने लाकर सीज किया गया था एवं यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए थानाध्यक्ष श्यामपुर द्वारा कंपनी फोन कर तीन अतिरिक्त बसें मंगाकर उन बसों से सवारियों को उनके गंतव्य लखीमपुर खीरी भेजा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *