Laldhang News…पांच लीटर कच्ची शराब के साथ धरा गया छज्जू| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
नशे के सौदागरों के खिलाफ खाकी का अभियान जारी है। इस क्रम में लालढांग चौकी पुलिस ने पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मीडिया को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि नशा तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में चौकी लालढांग थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत दौराने चौकिंग आज दिनाक 05-09-2023 को ग्राम ढंडीयानवाला से अभियुक्त छजमल उर्फ छज्जू पुत्र श्री सुक्के सिंह निवासी ग्राम ढंडीयानवाला पोस्ट मीठीबेरी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 40 वर्ष को अवैध रूप से 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर आबकारी अधि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
नाम पता अभियुक्त-
1.छजमल उर्फ छज्जू पुत्र श्री सुक्के सिंह निवासी ग्राम ढंडीयानवाला पोस्ट मीठीबेरी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार।
बरामदगी
1- 05 लीटर अवैध कच्ची शराब।
पुलिस टीम
1.प्रभारी चौकी लालढांग श्री समीप पाण्डेय
2.का 1305 सिद्धार्थ कुमार
3.का 593 कृष्ण कुमार
- पी एस. आशीष अधिकारी