haridwar News…ITI Training को इंडस्ट्री रेडी बनाने हेतु टाटा स्ट्राइव एवं सिमेंस का एक प्रयास| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
सीमेंस एवं टाटा स्ट्राइव द्वारा संयुक्त रूप से संचालित ड्यूल वेट प्रोजेक्ट स्किल डेवलपमेंट विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा आईटीआई ट्रेनिंग स्किल डेवलपमेंट को इंडस्ट्री के लिए तैयार करने हेतु गार्डनया होटल सिडकुल हरिद्वार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से डोवेल वेट टीम के मन मोहन व अभिषेक व मयंक अग्रवाल जॉइंट डायरेक्टर अप्रेंटिस एंड ट्रेनिंग डेवलपमेंट उत्तराखंड सरकार की ओर से प्रेजेंटेशन दिया गया । इस कार्यक्रम में सीमेंस एवं टाटा स्ट्राइव की ओर से पी एस नेगी, सुभाष चंद्र डबराल ने मुख्य संचालक की भूमिका नीभाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉक्टर हरेंद्र गर्ग ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राज्य स्तरीय सदस्य, नरेश जेनर बेल के अपर महाप्रबंधक वीएस अरोड़ा, अग्रोमिक के जतिन अगर वाल, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन आईपी- 2 के अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा डेंसो इंडिया कंपनी के प्रबंधक श्री हरीश पंत मुंजल ऑटो से श्री कृष्ण कुमार एवं 52 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।