रसूलपुर मीठी बेरी.. बैठक में मंथन और फिर किया वृक्षारोपण| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
रसलपुर मीठी बेरी ग्राम पंचायत के प्रधान पूरे एक्शन में हैं। ग्राम पंचायत की समस्याओं को लेकर प्रधान जी हरकत में हैं। ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने की बात हो या फिर समस्यायें प्रधान जी फिक्रमंद दिख रहे हैं। अब अमत वाटिका के तहत मेरी माटी मेरा देश को लेकर ग्राम पंचायत में बैठक हुयी और फिर वृक्षारोपण भी हुयी।
देश में बनाई जाने वाली अमृत वाटिका के संदर्भित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठी बेरी में आहूत की गई बैठक बैठक की अध्यक्षता सम्मानित ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी ग्राम पंचायत सचिव अनुज प्रजापति पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता देवी श्री संतराम सिंह अमरीश कुमार सदस्य प्रतिनिधि मोहन सिंह रावत श्याम प्रसाद शर्मा अनिल सिंह सुनील सैनी मुनेश कुमार सैनी समर सिंह ओमप्रकाश उपरेती रफीक सोहन सिंह जगदीश सिंह खेमचंद सैनी आदि कई ग्रामीण उपस्थित थे ।
बैठक के समापन के उपरांत शिव सेवा आश्रम में फलदार वृक्षों को लगाया गया।