यमकेश्वर न्यूज….राजकीय इंटर कॉलेज बनचूरी.. नयी कार्यकारिणी में इनको मिला दायित्व| होनहार छात्र हुये पुरस्कृत| जयमल चंद्रा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, यमकेश्वर


राजकीय इंटर कॉलेज बनचूरी, यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल में सत्र 2023-24 के लिए अभिभावक शिक्षक संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस कार्यकारिणी में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर श्री सुशील लखेड़ा, उपाध्यक्ष पदेन प्रधानाचार्य श्री बुद्धि प्रकाश पेटवाल, कोषाध्यक्ष श्री पीतांबर दत्त लखेड़ा ,सचिव डॉक्टर श्वेता उनियाल निर्वाचित हुए।

इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सत्र 2022- 23 में कक्षा 6, 7,8, 9,10, 11 एवं 12 में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।

इस अवसर पर श्रीमती पूनम कुकरेती सहायक अध्यापिका विज्ञान ने कक्षा 10 में सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाली कुमारी मीनाक्षी को रु 5100 (पांच हजार एक सौ) की छात्रवृत्ति प्रदान कर पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया।

’इसी अवसर पर उत्तराखंड लोक संस्कृति एवं साहित्यिक मंच कोटद्वार के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल द्वारा कक्षा 10 में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर बालिका कुमारी कशिश को रु 3000 (तीन हजार रुपए)की छात्रवृत्ति प्रदान कर पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया।’

ad12

पीटीए की बैठक में विद्यालय में हिन्दी प्रवक्ता , संस्कृत प्रवक्ता और प्रधानाचार्य के पद को यथाशीघ्र भरा जाए इस बाबत प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर बुद्धि प्रकाश पेटवाल ,जाहिद हसन ,प्यारेलाल बडोला, श्वेता उनियाल, मधुस्मिता ,सतीश चंद्र ,जितेंद्र सिंह तोमर, नेकीराम, पूनम कुकरेती, मयंक भट्ट, मदन सिंह बिष्ट, जमीर अहमद, राकेश ,विनीता लखेड़ा ,किरण देवी, पीतांबर दत्त, गंगा देवी, गोपाल सिंह, जगदीश सिंह, धीरज सिंह,कमला देवी,राजेश्वरी देवी आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *