Haridwar News…shemrock Riverdale School ने मनया वर्षा दिवस| साझा की बरसाती मौसम की जानकारी| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
Rainy day celebrations in shemrock Riverdale School, Haridwar
Shemrock Riverdale celebrated Rainy Day and Green Day in full swing!!
All children came in green dress and with an umbrella. All teachers and other staff also came in green dress.
All teachers welcomed all children and told all kids about rainy day. Teachers also told about that what precautions should be taken in monsoon season. Kids were told that they should take care of mosquitoes and other infectious diseases during monsoon time.
Many other activities were organised in school to make kids understand about rainy day and green color.
Photographs of kids were taken in green color dress with umbrellas. During this celebrations, all teachers Lubna, Swati Luthra, Ganga Chawla, Parishi Jha, Tanya Sharma, Sakshi guided the children about rainy day and green day. Uma Didi and Sunita Didi were also present.
All the children enjoyed a lot.
शेमरॉक रिवरडेल स्कूल समय-समय पर आयोजन कर बच्चों की प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहा हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों के समग्र व्यक्तित्व का विकास होता है। इसी क्रम में अब शेमरॉक रिवरडेल ने पूरे जोरों से रेनी डे और ग्रीन डे मनाया। इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन कर वाह-वाह बटोरी। नजारा मन भावन सावन करने वाला रहा। सभी बच्चे हरी पोशाक और छाता लेकर आये। सभी शिक्षक व अन्य स्टाफ भी हरे रंग की ड्रेस में आए।
सभी अध्यापकों ने सभी बच्चों का स्वागत किया और सभी बच्चों को बरसात के दिन के बारे में बताया। शिक्षिकाओं ने यह भी बताया कि मानसून के मौसम में क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। बच्चों को बताया गया कि उन्हें मानसून के समय में मच्छरों और अन्य संक्रामक बीमारियों से सावधान रहना चाहिए। स्कूल में बच्चों को बरसात के दिन और हरे रंग के बारे में समझाने के लिए कई अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया।
हरे रंग की पोशाक में छाते के साथ बच्चों की तस्वीरें ली गईं। इस समारोह के दौरान सभी शिक्षिकाओं लुबना, स्वाति लूथरा, गंगा चावला, परिशी झा, तान्या शर्मा, साक्षी ने बच्चों को वर्षा दिवस और हरित दिवस के बारे में मार्गदर्शन दिया। उमा दीदी और सुनीता दीदी भी उपस्थित थीं। सभी बच्चों ने खूब आनंद लिया।