Uttarakhand News…145 सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में सीटें आवंटित| दाखिले आज से

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


युवाओं के मतलब की खबर है। Polytechnic  सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोेमा दाखिले से संबंधित यह खबर बेहद खास है। मीडिया रिपोर्टों के हवाले से खबर है कि प्रदेश के 145 सरकारी व निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा दाखिले के पहले चरण की काउंसिलिंग में सीटों का आवंटन कर दिया गया। आवंटित सीटों पर मंगलवार से दाखिले शुरू हो गये हैं।

पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा की करीब 15 हजार सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग का पहला चरण 11 जुलाई से शुरू हुआ था। Polytechnic 
14 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण व विकल्प भरने का मौका दिया गया। इसके बाद बीते सोमवार को उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पहले चरण की काउंसिलिंग का सीट आवंटन कर दिया है। विकल्प भरने वाले छात्र परिषद की वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। इसी आधार पर संबंधित पॉलिटेक्निक संस्थान में दाखिला मिलेगा। Polytechnic 

ad12


पहले चरण की आवंटित सीटों पर 18 जुलाई से 21 जुलाई के बीच दाखिला ले सकते हैं। इसके बाद बची हुईं सीटों पर दाखिले के लिए 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच पंजीकरण व विकल्प भरे जाएंगे। 31 जुलाई को सीटों का आवंटन होगा। आवंटित सीटों पर एक अगस्त से चार अगस्त के बीच दाखिले किए जाएंगे। ऑनलाइन काउंसिलिंग का कोई शुल्क नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *