Uttarakhand News..श्रीनगर बांध से छोड़ा 3000 क्यूमैक्स पानी|चार जिलों में Alert..Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

High Alert : देहरादून। पहाड़ों में भारी बारिश के चलते हैं अलकनंदा और गंगा की सहायक नदियां लगातार उफान पर हैं। राजा आपातकालीन परिचालन केंद्र ने अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने की संभावना पर एक बार फिर श्रीनगर बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने को लेकर 4 जिलों को अलर्ट किया है। ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

मंगलवार को राज्य आपातकालीन परिचालक केंद्र की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि जीवीके पावर श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर शाहिद शेख द्वारा अवगत कराया गया है कि अलकनंदा नदी के अपस्ट्रीम में सुबह 9:30 बजे लगभग 3000 क्यूमेक्स अतिरिक्त पानी के श्रीनगर डैम में पहुंचने की संभावना है। जिसका डिस्चार्ज 9:30 बजे किया जाएगा।

ad12

पत्र में बताया गया कि श्रीनगर बांध से छोड़ा गया लगभग 3000 क्यों मैं अब तक पानी 10:30 देवप्रयाग, 12:30 ऋषिकेश और दोपहर 1:00 हरिद्वार पहुंचेगा। जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार से कहा गया है कि आम जनमानस की सुरक्षा के लिए संबंधित विभागों को सक्रिय कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *