Uttarakhand Harela Festival…वृक्षारोपण कर लिया वन संरक्षण का संकल्प| अनिल शर्मा की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग


Uttarakhand Harela Festival… हरेला पर्व पर पूरे देश में हरियाली की खातिर वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में लालढांग रेंज में भी वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर आमजन से अपील की गयी कि वन संरक्षण के लिये वृक्ष जरूर लगायें और वृक्षों के संरक्षण की जिम्मेदारी भी निभायें।

Uttarakhand Harela Festival… लालढांग रेंज में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सरिता अमोली मुकेश कुमार ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष यशपाल रावत गणेश कुकरेती नवीन चमोली, गगन कर्णवाल, समाज सेवी सुदन डबरल आदि मौजूद रहे।

ad12


Uttarakhand Harela Festival… इस अवसर पर समाजसेवी सुदन डबराल ने कहा कि हर साल वृक्षारोपण होता है परंतु वृक्षारोपण का एक पेड़ भी दिखाई नहीं दे रहा कहीं भी हर साल हजारों पेड़ लगते हैं इतना लैंसडौन डिवीजन का भी क्षेत्र नहीं है जितना वृक्षारोपण अब तक हो चुका है खाली वृक्षारोपण के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है बिना रेंज अधिकारी के लाल ढंग रेंज चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *