Kanwar Yatra-2023| सभी अधिकारी चौबीस घंटे रहेंगे Control Room के संपर्क में| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी

परमार्थ निकेतन लक्ष्मणझूला स्थित योगा हॉल में जिलाधिकारी आशीष चौहान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा श्री नीलकण्ठ कांवड़ यात्रा मेले में नियुक्त प्रशासन एवं पुलिस के जोनल व सेक्टर प्रभारियों की डी ब्रीफिंग ली गयी। जिसमें श्री नीलकंठ कांवड़ मेले में यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में विभागों के मध्य आपसी समन्वय स्थापित करते हुये यातायात व्यवस्था, बैरियर, रस्सा, पी0ए0 सिस्टम आदि की आवश्यकताओं के सम्बन्ध में सैक्टरवार समस्या व सुझाव लिये गये।

↔️ जिन सैक्टरों में यातायात के लिये बैरियर, रस्सा, पी.ए. सिस्टम, बिजली की समस्या, पानी की समस्या, टॉयलेट आदि की समस्या से अवगत कराया गया। उक्त सम्बन्ध में श्रीमान जिलाधिकारी पौड़ी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी द्वारा डी ब्रीफिंग के दौरान ही सम्बन्धित सैक्टर पुलिस अधिकारीयों व सैक्टर मजिस्ट्रेटों को आपस में अच्छा समन्वय रखते हुये सम्बन्धित डयूटी स्थानों पर समस्याओं का निस्तारण दिनाँक 05.07.2023 की सांय तक करने के कड़े निर्देश दिये गये।

↔️ श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा यात्रा के दौरान कांवडियों व डयूटी में नियुक्त कर्मियों के लिये पानी की भरपूर आपूर्ति हेतु जल संस्थान को, किसी आपदा की स्थिति से निपटने हेतु आपदा प्रबन्धन विभाग के, जिन डयूटी प्वांइटों पर बिजली की आवश्यकता है वहां बिजली की व्यवस्था की हेतु बिजली विभाग के, मेडिकल सम्बन्धी कैम्प हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी, पैदल यात्रा मार्ग पर जंगली जानवरों से निपटने हेतु फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निस्तारण कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही प्रशासन एवं पुलिस का कंट्रोल रुम एक ही स्थान पर रखने हेतु निर्देशित किया गया।

↔️ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी द्वारा बताया कि श्री नीलकंठ कांवड़ मेले की महत्ता को समझते हुये प्रशासन से अच्छा समन्वय स्थापित करते हुये व्यवस्थाऐं करनी है। किसी भी घटना का तत्काल मौके पर ही निवारण करने व सभी सम्भावित घटनास्थलों पर एसडीआरएफ टीमों, नदी किनारे गोताखोरों, जल पुलिस के कार्मिकों द्वारा सम्बन्धित घटनाओं का तत्काल निस्तारण करने के साथ-साथ पी0ए0 सिस्टम से यात्रियों को जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही गर्भगृह में भीड़ बढ़ने पर यात्री में कांवडियों को पुण्डरासू में बने यात्री शैड के नीचे सामान्य स्थिति में आने तक रोकने हेतु निर्देशित किया गया। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को लगातार चौबीस घण्टे कण्ट्रोल रुम के सम्पर्क में रहने हेतु निर्देशित किया गया।

↔️ डी ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी पौड़ी श्री आशीष चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल, उप सेनानायक आईआरबी प्प् श्री राजन सिंह, एसडीएम यमकेश्वर श्री आकाश जोशी व प्रशासन के अन्य अधिकारिगणों के साथ- साथ पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

ad12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *