2 July @Haldwani में गूंजेंगी कर्मचारियों की मांगों की बुलंद आवाज| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


तमाम विभागों के कर्मचारियों की मांगों की गूंज 2 जुलाई को हल्द्वानी में सुनायी देगी। हल्द्वानी में पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन का अधिवेशन 2 जुलाई को होगा। इसकी सारी तैयाररियों पूरी हो चुकी हैं। हरिद्वार से भी कई कर्मचारी नेता इस अधिवेशन में भाग लेंगे।

चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संघ जनपद हरिद्वार द्वारा02 जुलाई2023 को पर्वतीय राज्य कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड का प्रांतीय हल्द्वानी में जाने को लेकर कर्मचारी सम्मलित होने के लिए जाने के लिए तैयार प्रदेश के सबसे बड़े संगठन से सम्बद्ध संघ होने के कारण सभी संगठनों फार्मेसिस्ट एसोसिएशन से एस पी चमोली और लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन से महावीर चौहान एवं चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ से राकेश भँवर जम्बू प्रसाद एवं उनके साथी तैयार है।


प्रदेश उपाध्यक्ष पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन एवं प्रदेश अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ दिनेश लखेडा जिला मंत्री राकेश भँवर,चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष जम्बू प्रसाद चिकित्सा स्वास्थ्य के जिलाध्यक्ष एस पी चमोली लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव महावीर चौहान ने कहा कि पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन सभी संगठनों का एक बड़ा संगठन है जिसकी सभी शाखाएं है

ad12

सभी कर्मचारी इसमें भाग लेकर संगठन को मजबूत बनाया जायेगा पूर्व से संघ की प्रमुख मांगे पदोन्नति, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को4200ग्रेड पे, पदोन्नति में शिथलीकरण, डाउन ग्रेड पे जैसी मांगो को पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के बैनर पर पूरे जोर शोर से उठाया जायेगा जो भी नवनिर्वाचित पदाधिकारी चयनित होंगे उनसे कर्मचारियों की ज्वलन्त मुद्दे एवं कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण का अनुरोध किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *