Rain in Uttarakhand…बारिश ने धो डाली किसानों की चिंता की लकीरें| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरों पर छायी चिंता की लकीरों को धो दिया है। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। गन्ना व धान की खेती के लिये बारिश मुफीद है। गर्मी से बेहाल हो रहे ग्रामीणों ने भी बारिश से राहत की सांस ली है।
लालढांग क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किसान धान व गन्ने की फसल करते हैं। गन्ना की फसलें खेतों में खड़ी हैं जबकि धान की खेती की तैयारी चल रही है। लेकिन गर्मी से किसानों के चेहरों की रंगत ही गायब कर रखी है। गर्मी से गन्ने की फसलें सूखने के डर से किसान दुखी थे लेकिन आखिरकार इंद्रदेव मेहरबान हो ही गये हैं।
दो दिनों से हो रही बारिश से किसान खुश हैं। गन्ने की खेती तो और खिलेगी और धान की भी तैयारी तेज हो ने लगी है। कहने का मतलब यह है कि बारिश किसानों के वरदान बनकर आयी है।
किसान बिजेंदर बंसल ने बताया कि यह बारिश गन्ने व खेत की जुताई के लिए बहुत फायदेमंद है। समाजसेवी सुदन डबराल ने बताया कि गर्मी से लोगों का बुरा हाल था अब जाकर कहीं लोगों को राहत मिली है यह बारिश अमृत बनकर बरस रही है नहीं तो गर्मी से बहुत बुरा हाल था।