water crisis..भीषण गर्मी और पानी के भी पड़े लाले| गहराया जल संकट| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
तन झुलसाती गर्मी में लालढांग की दिक्कतें और भी बढ़ गयी हैं। water crisis क्षेत्र में गला तर करने को पसीना बहाना पड़ रहा है। पानी की टंकी में खराबी आने के कारण पेयजल संकट गहरा गया है। बहरहाल, प्यास बुझाने की खातिर हैंडपंप का सहारा लेने के सिवाय कोई और चारा नहीं बचा है। water crisis
लालढांग में बृहस्पतिवार सुबह से पेयजल नलकूप में वाल्ब के खराब होने के कारण लालढांग, water crisis नयागांव,मोल्हापुरी,आदर्शनगर,नेपाली बस्ती,में पीने के पानी का संकट पैदा हो गया। भीषण गर्मी के चलते ग्रामीणों को पिने के पानी के लिये हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा हैं।जल संस्थान के अवर अभियंता दीपक भट्ट ने बताया कि लालढांग पेयजल नलकूप का वाल्ब सेट के खराव होने के कारण जलापूर्ति बाँधित हो गयी।वाल्ब सेट को रियरिंग के लिये भेज दिया गया। शुक्रवार को जलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। water crisis
क्षेत्र में गला तर करने को पसीना बहाना पड़ रहा है। पानी की टंकी में खराबी आने के कारण पेयजल संकट गहरा गया है। बहरहाल, प्यास बुझाने की खातिर हैंडपंप का सहारा लेने के सिवाय कोई और चारा नहीं बचा है। water crisis
water crisis news लालढांग में बृहस्पतिवार सुबह से पेयजल नलकूप में वाल्ब के खराब होने के कारण लालढांग, नयागांव,मोल्हापुरी,आदर्शनगर,नेपाली बस्ती,में पीने के पानी का संकट पैदा हो गया। भीषण गर्मी के चलते ग्रामीणों को पिने के पानी के लिये हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा हैं।जल संस्थान के अवर अभियंता दीपक भट्ट ने बताया कि लालढांग पेयजल नलकूप का वाल्ब सेट के खराव होने के कारण जलापूर्ति बाँधित हो गयी।वाल्ब सेट को रियरिंग के लिये भेज दिया गया। शुक्रवार को जलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।