Murder Case: लाश के टुकड़े किये और टुकड़ों को कुकर में उबाला| विकास श्रीवास्वत की Report
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मीरा इलाके में एक शख्स द्वारा अपनी लिव-इन पार्टनर का बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्टों के हवाले से खबर है कि आरोपी नेमहिला की Murder Case: लाश को धारदार हथियार से कई टुकड़ों में काट दिया। आरोपी नहीं थमा बलिक उसने शव के टूकड़ों को कुकर में भी उबाला। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रौंगटें खड़े करने वाली यह घटना मीरा रोड थाने पर स्थित एक सोसाइटी की है। 56 वर्षीय पुरूष अपनी लिव-इन पार्टनर 32 वर्षीय महिला साथ रहता था। Murder Case: सोसाइटी में रहने वाले अन्य लोगों को कुछ दिनों से के फ्लैट से बदबू आ रही थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही नयानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट की जांच की। फ्लैट में घुसते ही पुलिस के होश उड़ गये।
मीडिया रिपोर्टाें के हवाले से खबर है कि बताया जा रहा है कि दरवाजा तोड़कर जब पुलिस फ्लैट के अंदर घुसी तो वहां महिला के शरीर के कई टुकड़े बिखरे थे।