उत्तराखंड में मानसून की दस्तक थोड़ा देर से| मेनका असवाल की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडया हाउस-मेनका असवाल
इस खबर में मौसम का हाल जानने की कोशिश करता हैं। खास बात यह है कि इस बार अपने उत्तराखंड में मानसून देरी से दस्तक देने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून जुलाई तक दस्तक दे सकता है।
वहीं, बृहस्पतिवार को को प्रदेशभर में मौसम का मिजाज आंशिक रूप से बदला रहने की संभावना है। जहां मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने और चटख धूप खिली रहने की उम्मीद है। पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने का पूर्वानुमान है।