जय हो… दिव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा शुरू| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग की धरती में धर्म-अध्यात्म का रंगा गाढ़ा हो गया है। असीम आस्था व विश्वास के साथ यहां श्रीमद भागवत कथा का श्रीगणेश हो गया है। भव्य व दिव्य कलश यात्रा निकालने के बाद श्रीमद भागवत कथा शुरू हुयी। कथावाचक पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री ने धर्म प्रेमी जनता को कथा का अमृतपान कराया। यह कथा 13 जून तक चलेगी।
बुधवा को नारी शक्ति ने सिर पर कलश धारण पर कलश यात्रा निकाली। जयकारों व जयघोषों के बीच कलश यात्रा यात्रा का पुष्पों से स्वागत किया गया। कलश यात्रा के बाद खाकिर बाबा मंदिर परिसर विधिवत श्रीमद भाागवत कथा शुरू हुयी। कथावाचक पंडित अभिषेक कृष्ण शास्त्री ने जैसे ही प्रवचन शुरू किये भक्ति का रंग और भी ज्यादा गाढ़ा हो चला।
इस मौके पर उत्तरकाशी वाले पंडित हर्षमणि भी मौजूद रहे। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश्वरी, अनीता तडियाल, गीता, अनीता, पुष्पा रावत, सुनीता, मंजू, सुषमा, सुमन, सुदन डबराल, अनिल शर्मा, संजय अग्रवाल, विनीत शर्मा समेत अन्य धर्मप्रेमी लोग मौजूद रहे।