Pauri… बस छलकने ही वाला है “काव्य कलश” जानिये कब| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


संस्कृति नगरी पौड़ी में 8 जून-2023 का दिन बेहद खास होने जा रहा है। यूं तो यहां समय-समय पर काव्य की धारा बहती रहती है लेकिन इस बार काव्य की धारा में हिंदी कविता भी गूंजेगी और लोक भाषा का काव्य कलश भी छलकेगा। यह सुनहार मौका है ग्रीष्मोत्सव पौड़ी-2023 का।


संस्कृतिकर्मी मनोज रावत अंजुल ने इस बाबत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि 8 जून-2023 को स्थानीय प्रेक्षागृह में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। शाम पांच बजे से कवि सम्मेलन शुरू होगा। यह कवि सम्मेलन अपने तरह का अलग व सराहनीय है। इसमें हिंदी व लोकभाषा के रचनाकार कविता पाठ करेंगे। खास यह भी है कि इस कवि सम्मेलन में नये रचनाकारों को भी भरपूर जगह दी गयी है। काव्य जगत के टिमटिमाते नये रचनाकारों को यह कार्यक्रम नयी धार देगा।

ad12

कवि सम्मेलन में मुरली दीवान, गणेश खुगशाल गणी, वीरेंद्र खंकरियाल, कैलाश पंवार, मनोज रावत अंजुल, डा ऋतु, गिरीश पंत, देवेंद्र उनियाल, नवीन मियां, प्रमेंद्र नेगी, आनंद भारद्वाज, विजय कपरवाण और यशपाल बेनाम काव्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *