मेहंदीपुर @ विप्र फाउंडेशन का ” छठा महाकुंभ ” आज| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-मेहंदीपुर
विप्र फाउंडेशन का छठा महाकुंभ रविवार को आस्था के धाम मेहंदीपुर में होगा। इस संभाग स्तरीय महाकुंभ में भरतपुर संभाग के भरतपुर, धौलपुर,करौली, दोसा, सवाई माधोपुर से हजारों की संख्या में ब्राह्मण जुटेंगे और समाज उत्थान को लेकर विचार मंथन करेंगे।
विप्र फाउंडेशन इस वर्ष संभाग स्तर के पांच महाकुम्भों का आयोजन कर रहा है उसके बाद जयपुर में एक विराट महाकुंभ होगा। उसी कड़ी में मेहंदीपुर बालाजी का महाकुंभ हो रहा हैं। इसमें संभाग के सर्व ब्राह्मण समाज को आमंत्रित किया गया हैं।
विप्र फाउंडेशन जोन 1 डी भरतपुर के प्रदेशाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्यक्ष ने महाकुंभ तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि मेहंदीपुर के महंत न नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में होने वाले महाकुंभ में विधानसभाध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी, भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी, जलदाय मंत्री महेश जोशी, गुजरात प्रभारी एवम् पूर्व मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ, विप्र फाउंडेशन के संरक्षक विधायक धर्म नारायण जोशी, विधायक अभिनेष महर्षि, संजय शर्मा, गोपाल खंडेलवाल, छगन सिंह राजपुरोहित, संदीप शर्मा कोटा, राकेश पारीक सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े, अनेक राजनेता, संत, धर्म गुरु, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, विप्र समाज के अनेक प्रतिष्ठित जन तथा हजारों की संख्या में ब्राह्मण बंधु मेहंदीपुर पहुंच रहे हैं।
इस बीच विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा, विधायक धर्म नारायण जोशी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सीए सुनील शर्मा सहित अनेक राष्ट्रीय पदाधिकारी मेहंदीपुर बालाजी पहुंच चुके हैं और संभागीय व स्थानीय पदाधिकारियों से चर्चा कर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है।
विप्र फाउंडेशन जोन 1 डी के संगठन महामंत्री शांतुनु पराशर ने बताया कि संभाग स्तर पर महाकुंभ आयोजित इसलिए किया जा रहा है ताकि गांव ढाणी में अंतिम छोर पर रह रहे समाज बंधु तक पहुंचा जा सके तथा उनसे मिलने वाले फीडबैक के आधार पर समाज सुधार के मिशन को आगे बढ़ाया जा सके। समाज बंधुओं से मिले सुझावों को समाहित कर एक व्यापक मेहंदीपुर घोषणा पत्र भी जारी किया जाएगा। महाकुंभ में आने वाले विप्र बंधुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए करौली विप्र युवा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने जिम्मा संभाल रखा हैं।