जय हो….आओ, खैरालिंग कौथिग चलें| इन गांवों से चढ़ायी जायेंगी ” ध्वजा ” | जगमोहन डांगी की Report
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, कल्जीखाल
असीम आस्था व विश्वास का केंद्र खैरालिंग कौथिग इस बार भी दिव्य व भव्य अंदाज में होगा। इसकी सारी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 6 व 7 जून को यहां दो दिनों का ऐतिहासिक धार्मिक अनुष्ठान होगा। इस बार यहां कौथिग के पहले दिन तीन गांवों से ध्वजा निशांण चढ़ाये जायेंगे। मिरचौडा, थैर व रिठोली गांव के धर्म प्रेमी मंदिर में ध्वजा चढ़ायेंगे।
अपने पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लाक स्थित खैरालिंग महादेव मंदिर असीम आस्था व विश्वास का केंद्र है। यहां हर साल जून माह के पहले या दूसरे सप्ताह में ऐतिहासिक कौथिग होता है जिसके साक्षी बनने को प्रवासी भी पहुंचते हैं।
खैरालिंग मुंडनेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष अनिल नेगी के हवाले से जारी जानकारी में बताया गया है कि इस बार पार्किंग के लिये भी पुख्ता व्यवस्था की गयी है। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किये जा रहे हैं।
यह कौथिग अपने आप में एकदम जुदा है। धार्मिक महत्व तो जग-जाहिर है। यह सांस्कृतिक दृष्टि से भी खास है। मेले में बेटियां अपने मायके वाले भी जीभर के मिलती हैं। मां-बेटी के मिलाप का केंद्र भी यह कौथिग बनता है। खैरालिंग कौथिग के बहाने से ही सही बड़ी संख्या में प्रवासी अपने घर पहुंचते हैं।