Angels Academy Sr. Sec. School…सिखाये गये व्यक्तित्व विकास के ” गुर ” |होनहारों ने दिखाया का ये हुनर| विकास श्रीवास्तव की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव, हरिद्वार


एंजल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 29 मई से 3 जून तक ‘’समर कैंप’’ (कक्षा प्रेप से चौथी )तथा NEP 2020 के अनुसार स्कील्ल डेव्लपमेंट प्रोग्राम (कक्षा पाँचवी से आठवी ) का आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना और प्रत्येक दिन को एक नए और रोमांचक साहसिक कार्य के रूप में देखना और अनुभव करना था। शिविर मे लगभग 1300 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

शिविर में ’समर कैंप के अंतर्गत बच्चो ने योग,नृत्य, कला, तायक्वोंडो, ज़ुम्बा और संगीत, फायर फ्री कुकिंग, ओरिगैमी, रंगों के साथ खेल खेल मे विभिन्न चिजे सीखी। स्कूल ने छात्रों के लिए मैजिक शो और कठपुतली शो का भी आयोजन किया। स्कील्ल डेव्लपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत कक्षा पाँचवी से आठवी के बच्चो ने खेल गतिविधि जैसे भाला फेंक, बास्केट बॉल, , वॉलई बॉल, तायक्वोंडो, में भाग लिया ! इसके साथ साथ ऐपन आर्ट , शिल्प कला , पंक्चर लगाना, एव्म पारंपरिक मिट्टी के बर्तन बनाना ,ज़ुम्बा, तथा गायन, वाद्ययंत्र बजाना, बटन लगाना, सिलाई करना ,कढ़ाई जैसी विभिन्न गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने जोश व उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यह शिविर हम सभी के लिए एक शानदार अनुभव था।


विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रश्मि चौहान जी ने बताया कि यह सभी गतिविधियां बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए बहुत आवश्यक होती हैं और विद्यालय समय-समय पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन करता रहता है

समर कैंप में कला की गतिविधियों का नेतृत्व प्रियंका खरे ,आदित्य और सोनाली ने किया ,योग में मंजीत ,ताइक्वांडो में रवि जोशी और डांस में संध्या मीणा ,शालिनी राठी ,शिक्षा , संगीत वर्ग में कमल ,सुरेंद्र तथा अपर्णा ,जुंबा में किरण और मंजू वॉलीबॉल में गणेश धपोला और श्वेता ,जैवलिन में कुंदन और बास्केटबॉल का नेतृत्व आदर्श कुमार ने किया स

ad12

इसके अलावा विद्यालय के शिक्षकों में सपना गुप्ता, संगीता शर्मा,दीप्ति सिंह गरिमा शर्मा, पारुल दुआ, संगीता प्रसाद, कृष्णा शाही, शिवकला शर्मा,रेखा रावत,मंजूबाला,शीतल चौहान,कृतिका शर्मा, प्रियंका त्यागी, भावना शर्मा, आंचल कोयल,सीमा यादव, रूबी सिंह, कल्पना, कविता, निर्मला शर्मा, रविता, सुमन धीमान, भुनेश्वरी, नीरू शर्मा, गितिका तिवारी मीनाक्षी शर्मा, रुचि गुप्ता,कविता चौहान, सुचारू शर्मा,प्रियंका धीमान,निधि चौहान,सरिता धनकर, आशा चौधरी, लवली यादव, पवन कुमार,शालिनी शर्मा, स्मृतिरेखा दास,शालिनी राठी,विनीता बंसल,भारती समंता, नयीमा बेगम,विनीता प्रिंस, निशा चौधरी, किरण चौहान, शिक्षा रोहतान,भारती शर्मा,मंजू नैथानी आदि अध्यापकों ने बढ़ चढ़कर समर कैंप तथा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *