किरायेदारों का सत्यापन नहीं किया है तो फिर खैर नहीं|Action में खाकी | अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
यदि आप बाहरी जगहों से आकर हरिद्वार जनपद में रह रहे हैं तो अपना सत्यापन जरूर कर लीजियेगा। नहीं तो पुलिस आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। बाकायदा पुलिस ने इसे अभियान के तहत शुरू भी कर दिया है। खबर मकान मालिक के लिये भी हैं खास है। अपने मकार में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन यदि नहीं किया है तो बिना देरी यह कार्य कर ही लीजियेगा। ऐसा नहीं होने पर आपके खिलाफ पुलिस का डंडा चल सकता है।
ताजा जानकारी के अनुसार, हरिद्वार द्वारा जनपद में बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी/मजदूर/फड़ ठेली वाले व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष श्यामपुर द्वारा आज अलग-अलग टीमों का गठन कर वेरिफिकेशन अभियान चलाया गया एवम निम्नलिखित कार्यवाही की गयी है।
1- नाम थाना- श्यामपुर
2- सत्यापन का क्षेत्र- गाजीवाली,कांगड़ी, खत्ता बस्ती चंडी चौकी
3- सत्यापन की संख्या- 35 किराएदार के सत्यापन किये
4- चालान की संख्या -06 चालान अन्तर्गत 81 पुलिस अधि0 ,
83 पुलिस अधिनियम के चालान =3
5- कुल वसूला गया शमन शुल्क- 1500/- रु0
6- महिला सत्यापन की संख्या- 12
7- पुरुष सत्यापन की संख्या- 23
Verification के दौरान संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी की गई है…
Arrested accuse ..
अन्तर्गत धारा- 151 सीआरपीसी थाना श्यामपुर हरिद्वार
1- धर्मवीर पुत्र रामदास निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर देहरादून
2- दानवीर पुत्र मोहर सिंह निवासी खत्ता बस्ती चंडीघाट श्यामपुर हरिद्वार
3- कपिल पुत्र रामचंद्र निवासी खत्ता बस्ती चंडीघाट श्यामपुर हरिद्वार
4- करण पुत्र शिवदत्त निवासी खत्ता बस्ती चंडीघाट श्यामपुर हरिद्वार