12th में बेटियां अव्वल तो 10th में बेटों ने मारी बाजी| राजीव चौहान सतर्क की Report
सिटी लाइव टुडे, राजीव चौहान सतर्क
उत्तराखंड बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 में इस बार भी बेटियां आगे रहीं। वरीयता सूची के पहले दो पायदान पर बेटियों का दबदबा रहा। शीर्ष -25 में 130 परीक्षार्थियों में 75 बेटियां शामिल हैं। हाईस्कूल की वरीयता सूची में बेटों ने बाजी मारी है।
प्रथम तीन स्थानों पर बेटे काबिज हैं। शीर्ष – 25 में 337 परीक्षार्थियों में से 181 बेटे हैं जबकि 156 बेटियां हैं। हाईस्कूल में 85.17 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट में 80.98 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में जसपुर (ऊधमसिंह नगर) की तनु चौहान ने 97.60 फीसदी और हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 फीसदी अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है।हाईस्कूल की वरियता सूची में ऋषिकेश के आयुष सिंह नेगी और रुद्रपुर के रोहित पांडे संयुक्त रूप से दूसरा जबकि टिहरी की शिल्पी और काशीपुर के शौर्य ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट में प्रदेश में दूसरे स्थान पर उत्तरकाशी की हिमानी जबकि तीसरे स्थान पर ऊधमसिंह नगर जिले के राज मिश्रा रहे।परीक्षा में हाईस्कूल के 1,32,115 जबकि इंटरमीडिएट में 1,27,324 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
इस बार मूल्यांकन 15 दिन चला। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक हुआ। परीक्षा परिणाम जारी होने के दौरान परिषद की सचिव नीता तिवारी, अपर सचिव एमसी पाठक, अपर सचिव बीएमएस रावत, उपसचिव सीपी रतूड़ी आदि मौजूद रहे।हाईस्कूल के परिणामों में जिलेवार वरीयता सूची की बात की जाए तो सबसे आगे रुद्रप्रयाग जिला रहा। यहां 91.67 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा जिला अव्वल रहा। यहां 87.33 छात्र-छात्राएं पास हुए।माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने सफल छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी।
किसी कारण असफल होने वाले छात्रों से कहा कि इससे हताश नहीं हों, बल्कि अधिक परिश्रम व सकारात्मक सोच के साथ आगे की तैयारी में जुटे। बोर्ड सचिव डा. नीता तिवारी ने शांतिपूर्ण परीक्षा संपंन कराने के लिए बोर्ड के अधिकारियों व स्टाफ की सराहना की।