इस ” राजकुमार ” ने 102 वीं बार किया रक्तदान| यहां लगा रक्तदान शिविर| Click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


आमजन रक्तदानक को खुलकर आगे आ रहा है। यह अच्छी बात है। अब देखिये कि ये पत्रकार साहब इतने जागरूक हैं कि 102 बार रक्तदान कर चुके हैं। इस पत्रकार साहब का नाम है राजकुमार मुखर्जी। रविवार को होटल न्यू क्लासिक हेरिटेज, शिवालिक नगर में लगे ब्लड डोनेशन कैंप में राजकुमार ने 102 वीं बार रक्तदान किया। राजकुमार साहब को सलाम। आइये इनसे प्रेरणा लेकर हम और आप भी रक्तदान को आगे आयें।


इस रक्तदान शिविर में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि अपने खून की बूंद से दूसरों को जीवनदान देने वाले रक्तवीर महान है। ऐसे रक्तवीरों को यथोचित सम्मान मिलना चाहिए। होटल न्यु क्लासिक हेरीटेज होटल के मुख्य प्रबंधक एवं समाजसेवी नारायण आहूजा ने कहा कि रक्तदान करना गर्व की बात है और बड़े दिलवाले ही रक्तदान करते हैं। रक्त वीरों को यह भी पता नहीं होता कि उनका रक्त किसके शरीर में जाएगा और किसके जीवन की रक्षा होगी। ऐसे में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले सभी रक्तवीर सम्मान के पात्र हैं।‌ पत्रकार राजकुमार मुखर्जी ने कहा कि उन्हें रक्तदान करने में विशेष आनंद प्राप्त होता है। अब तक वह 100 से ज्यादा बार रक्तदान कर चुके हैं। अन्य लोगों से भी अपील करते हैं कि वे रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग ले और लोगों का जीवन बचाने में मदद प्रदान करें।


गौरतलब है कि अमर उजाला फाउंडेशन, पंजाबी महासभा शिवालिक नगर, कुष्ट एवं असहाय लोक सेवा समिति रजि, ब्लड वॉलिंटियर टीमों की ओर से रविवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होटल न्यू क्लासिक हेरिटेज, शिवालिक नगर में किया गया। जिसमें रक्त वीरों द्वारा 70 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।

ad12

खास बात यह रही कि एनयूजे, आई उत्तराखंड हरिद्वार ग्रामीण के पत्रकार राजकुमार मुखर्जी ने 102 वीं बार रक्तदान किया। उनके साथ सरदार सर्वजीत सिंह जी 61 बार और भुवन अहूजा (आयु 20) साल ने पहली बार ब्लड डोनेट किया | इस ब्लड कैंप में विधायक आदेश चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, जगदीश पाहवा, अजय अरोड़ा, हनी कथुरिया, नारायण आहूजा, प्रदीप कवात्रा,अशोक मेहता प्रदीप सतीजा, शुगर सिंह, हिमेश कपूर, गुलशन, अमृत सिंह भट्टी, आत्मा सिंह, सुखदेव, डॉ पवन, विकी तनेजा,ओमप्रकाश विरमानी, सचिन अरोड़ा, सुमित फटफटिया, विक्रम गुलाटी, विशाल अनेजा अंकित नेगी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *