देशी शराब बरामद| एक गिरफ्तार| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
श्यामपुर थाना पुलिस नशे के सौदेगरों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अब पुलिस ने देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
* गिरफ्तार व्यक्ति*
विपिन पुत्र श्री भरतू निवासी बढेडी राजपूताना थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
पुलिस टीम
- उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
- का0 तेजेन्द्र सिंह
- का0 अनिल रावत
थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा गश्त/ चेकिंग के दौरान चंडीघाट झुग्गी झोपड़ी से एक व्यक्ति के कब्जे से 288 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का बरामद हुई। आरोपी को बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस का कहना है कि अपराध पर सख्त कार्रवाई होती रहेगी।