GUPS @ ” चम-चम-चम ” फिर चमकीं द्वारीखाल की तीन बेटियां| कमल उनियाल की Report
सिटी लाइव टुडे, कमल उनियाल, द्वारीखाल
पहाड़ की प्रतिभा पहाड़ जैसी है चमकती है बस चम-चम-चम यानि चम चम चम चम चम। इस बार फिर तीन बेटियां ऐसी चमकी हैं पूरा द्वारीखाल क्षेत्र ही चमक उठा। विषम परिस्थितियों में भी सफलता के पायदान पर चढ़कर अपने गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली जी. यू. पी. एस. बमोली की तीन छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
चाहे बात हो शिवानंद नौटियाल छात्रबृति की या अपनी कक्षा मे प्रथम आने की बेटियां ही अब्बल रही हैँ। आज बात हो रही हैँ वार्षिक परीक्षा की। यहाँ पर भी तीन बेटियों ने ही बाज़ी मारी है। कक्षा 8 मे समृद्धि रावत, कक्षा 7 मे तनुष्का चंद्रा तो कक्षा 6 मे कुमारी जहांवी ने सबको पीछे छोड़ते हुई अपनी-अपनी कक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है।कक्षा 8 की छात्रा समृद्धि के पिताजी चारु चंद्र सिंह अध्यापक है,
जबकि कक्षा 7 की छात्रा तनुष्का चंद्रा के पिताजी जयमल चंद्रा व कक्षा 6 की छात्रा कुमारी जहांवी के पिताजी मनोज सिंह की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है, फिर भी इन बेटियों ने पूरे स्कूल के साथ साथ गाँव का नाम भी रोशन किया है