Laldhang News…दिव्य व भव्य शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
देशभर में राम नवमी का पर्व आस्था व विश्वास के साथ मनाया गया। सुबह को कन्या पूजन हुआ और शाम को श्रीराम भगवान की भव्य व दिव्य शोभा यात्रायें निकाली गयीं। इस क्रम में लालढांग में भव्य व दिव्य शोभा यात्रा निकली जिसका भक्तों ने फूल बिखेरकर स्वागत किया। इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा श्री राम जी की झांकी जय श्री राम जयघोष के साथ निकाली गई। श्री राम जी की भव्य झांकी सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू होकर लालढांग बाजार होते हुए गांधी चौक में पहुंची।
श्रीराम जी झाकी का जगह जगह पुष्प वर्षा की गई।इस अवसर पर शगुन जोशी, गौरव ठाकुर, हर्ष कुमार,कपिल कांडपाल, शुभम नाथ, अनीता तड़ियाल, ऋषभ शर्मा ,बलदेव नेगी, गोतम अमोली, सिद्धान्त गौतम मयंक सैनी, अंकित सैनी, राजन डबराल,सतेश्वेरी नेगी,लक्ष्मी देवी,अनीता देवी,ममता कर्णवाल,पंकज चौहान,सदीप नेगी,प्रांशु रावत,सुनीता, आदि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। श्री राम राम जी की शोभायात्रा में चौकी इंचार्ज विनय मोहन द्विवेदी के नेतृव में पुलिस बल तैनात रहा। शोभायात्रा के दौरान हरिद्वार से कोटद्वार आने जाने वाले वाहनों को लालढांग में डायवर्ट किया गया।