Health News…मेला से जिला अस्पताल में Shift Emergency| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
इमरजेंसी सेवाओं को एक बार फिर जिला अस्पताल में शुरू कर दिया गया है। 31 दिसम्बर2022 को इमरजेंसी मेला चिकित्सालय में शिफ्ट हो गई थी। 13 मार्च2023 को जिला चिकित्सालय की आधुनिक साज सज्जा युक्त जिसमे 5 बेड कंप्यूटर ऑपरेटेड और इमरजेंसी को अत्याधुनिक का उद्घाटन पी एम एस डॉ सी पी त्रिपाठी वरिष्ठ फिजिशियन निदेशक ग्रेड डॉ संदीप टंडन डॉ चंदन मिश्रा वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ पंकज डॉ विकास दीप, डॉ संजय त्यागी पी सी रतूड़ी ने संयुक्त रूप से किया ।
डॉ सी पी त्रिपाठी एवं वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉ चंदन मिश्राने कहा कि पिछले वर्ष कुट्टू के आटे से फ़ूड पोइजनिग के सेकड़ो केस आने से छोटी सी इमरजेंसी में जगह की कमी होने पर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा इसका संज्ञान लिया गया जिसके कारण जिलाधिकारीमहोदय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को इमरजेंसी को बड़ी करने हेतु जिला योजना में प्रस्ताव भेजने को कहा गया जो प्रस्ताव जिला योजना में भेजा गया उसको जिला योजना में पास कर जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला योजना में इसका बजट दे दिया गया जिसके लिये जिला चिकित्सालय परिवार जिलाधिकारी महोदय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार का आभार व्यक्त करता है
उद्धघाटन समारोह में डॉ सी पी त्रिपाठी, डॉ संदीप टंडन, डॉ चंदन मिश्रा, डॉ हितेन जंगपांगी, डॉ संजय त्यागी, डॉ रविन्द्र चौहान,डॉ विकासदीप, डॉ पंकज,पी सी रतूड़ी, अम्बरीष शर्मा,धीरेंद्र सिंह,आशा शुक्ला, उषा यादव, मनोरमा रायहिमानी खन्ना, संजय शर्मा,गीता कीर्ति, नेहा, राहुल,मूल चंद चौधरी, मिथलेश,आदेश, प्रदीप,विपिन रावत, विनोद,दिनेश लखेड़ा,राहुल यादव,नितिन, भानु, मुकेश लखेड़ा इन्टर्नस, सफाई सेवक इत्यादि शामिल थे।