रक्तवीरों की जय हो… यहां रक्तवीरों ने किया रक्तदान| Click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
जनपद हरिद्वार के पथरी मेें आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जीवन रक्षक ब्लड सेंटर की ओर से लगाये गये इस कैंप में 92 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस मौके पर खासो-आम से रक्तदान करने को आगे आने का आह्वान किया गया।
सलाम नमस्ते फाउंडेशन के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में जीवन रक्षक ब्लड सेंटर की एमडी डा अन्नू शर्मा ने कहा कि रक्तदान जीवनदान देता है। उन्होंने रक्तदान के फायदों का जिक्र करते हुये कहा कि इससे किसी की जान बचायी जाती है। इसके अलावा रक्तदान करने से रक्तदाता को भी फायदे होते हैं। रक्तदान करने से हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। इसके अलावा भी रक्तदान करने से रक्तदाता को कई फायदे होते हैं।
सलाम नमस्ते फाउंडेशन स्किल वेलफेयर प्रबंधक मुनासिब अली ने भी रक्तदान के बारे में उपयोगी जानकारी साझा की। उन्होंने भी खासतौर पर युवाओं से रक्तदान के लिये आगे आने की अपील की। इस अवसर पर सुनील कुमार, राहुल कुमार, डा प्रिया, विश्वास सक्सेना, शौकीन अली, शाहिद अंसारी, शेर अली शाहिद, उप-प्रधान तंजीम अली, पंकज त्यागी समेत कई लोग मौजूद रहे।