धामी सचमुच धाकड़… तीर्थाटन व पर्यटन एक्टिविटीज के विकेंद्रीकरण का उठाया बीड़ा|अजय रावत की Report
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अजय रावत, पौड़ी गढ़वाल
चारधाम की तर्ज़ पर मानस खण्ड के मंदिरों को प्रचारित कर चारधाम यात्रा से जोड़ने के बाद अब सूबे के पश्चिमी छोर में ऋषिकेश की गंगा में होने वाली राफ्टिंग की तर्ज़ पर अब सुदूर पूरब में टनकपुर की महाकाली/शारदा नदी में भी राफ्टिंग जैसा एडवेंचर टूरिस्म होगा।
धाकड़ धामी ने पर्यटन और तीर्थाटन की गतिविधियों को डिसैन्टरेलाइज़ कर समान रूप से प्रदेश के दोनों हिस्सों में संचालित करने का बीड़ा उठाया है। जल्द ही ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल ट्रैक की भांति टनकपुर-जौलजीबी व काठगोदाम-बागेश्वर जैसे ट्रेक के लिए भी राज्य सरकार की तरफ से गंभीर पहल की जाएगी।
पूर्ण विश्वास है मुख्यमंत्री धामी विकास की गतिविधियों को भी डिसेंट्रलाइज करने की मुहिम को भी धाकड़ तरीके से आगे बढ़ाएंगे। साथ में कॉर्बेट नेशनल पार्क के रामनगर गेट के साथ कोटद्वार गेट खोलने में जो बाधाएं पैदा की जा रही हैं उनको भी दूर करेंगे, ताकि इस पार्क से जुड़ी टूरिज्म एक्टिविटीज़ को भी विकेंद्रीकरण किया जा सके।