GUPS BAMOLI @ ” चम-चम-चम ” चमकी तीन बेटियां| जयमल चंद्रा की Report
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
पहाड़ की प्रतिभा पहाड़ जैसी है चमकती है बस चम-चम-चम यानि चम चम चम चम चम। इस बार फिर तीन बेटियां ऐसी चमकी हैं पूरा द्वारीखाल क्षेत्र ही चमक उठा। विषम परिस्थितियों में भी सफलता के पायदान पर चढ़कर अपने गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली जी. यू. पी. एस. बमोली की तीन छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। समृद्धि, आरुषि व गौरी तीनों ने अपने स्कूल, गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
बात हो रही है शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति की जो राज्य स्तर पर दी जाने वाली वह छत्रवृत्ति है। यह प्रतिभा के धनी विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है।इसी छात्रवृत्ति को प्राप्त करने का श्रेय मिला है, GUPS BAMOLI जी. यू. पी. एस. बमोली की एक नहीं तीन -तीन छात्राओं को। समृद्धि, आरुषि व गौरी तीनों ने अपने स्कूल, गाँव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रधानाध्यापिका पदमा काला. अध्यापक दुर्गेश कुकरेती. राजेंद्र गौड़. नीरज ने तीनों मेधावी छात्राओं की सफलता का श्रेय उनकी मेहनत व जज्बे को दिया है।