Laldhang @ पुलवामा के अमर शहीदों को याद किया| अनिल शर्मा की Report
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
पुलवामा के अमर शहीदों को नमन करते हुये भारत माता की जय के जयकारों व जयघोषों के साथ शहीदों को याद किया गया। लालढांग क्षेत्र में विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च भी निकाला और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
गांधी चैक में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई इससे पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा नयागांव तिराहे से लालढांग बाजार होते हुए गांधी चैक तक कैंडल मार्च निकाला गया। गांधी चैक मे दो मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर शगुन जोशी, सिद्धार्थ जोशी, हर्ष कुमार, शुभम नाथ, रितिक सैनी, आकाश शर्मा,विनोद पाल ,प्रांशु रावत, गौतम राजपूत ,गौरव राजपूत, लक्ष्मी देवी अनीता देवी आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर, परोपकारी संस्था पीली पड़ाव के सदस्यों के द्वारा पुलवामा में शहीद अमर जवानों की शहादत को प्राथमिक विद्यालय पीली पड़ाव में मोमबत्ती जलाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पूर्व उप प्रधान मनोज उपरेती ग्राम पंचायत सदस्य हरदेव सिंह ग्राम पंचायत सदस्य बलबीर सिंह मनीष कुमार डॉ सुरेंद्र सैनी आशीष कुमार दिनेश कुमार तरसेम सिंह बलजीत सिंह एवं शशि झंडवाल उपस्थित रहे|